यूपी दिवस के मौके पर सीएम आैर राज्यपाल ने प्रदेश के खिलाड़ियों आैर उद्यमियों को सम्मानित किया। समारोह में ट्रेंड श्रमिकों को खुद का व्यापार शुरू करने के लिये टूल किट बांटी गई।


फैक्ट फाइल - 193 खिलाडिय़ों और उद्यमियों को किया सम्मानित - 800 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास और लोकार्पण - 11 लाख का पुरस्कार देगी सरकार एवरेस्ट विजेता अरुणिमा सिन्हा को lucknow@inext.co.in
LUCKNOW : 'सरकारी नौकरियों के खेल कोटे के पदों को जल्द भरा जाएगा' गुरुवार को यह एलान किया सीएम योगी आदित्यनाथ ने। वे उत्तर प्रदेश की 69वीं वर्षगांठ पर आयोजित यूपी दिवस के मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मौजूद अधिकारियों को इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी करने को कहा। इस मौके पर राज्यपाल राम नाईक और सीएम योगी ने 193 खिलाडिय़ों व सफल उद्यमियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही प्रदेश भर के 1500 ट्रेंड श्रमिकों को खुद का कारोबार शुरू करने के लिये राज्यपाल व सीएम ने टूल किट प्रदान की। राज्यपाल व सीएम ने 800 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी किया। सीएम ने एवरेस्ट फतह करने वाली अरुणिमा सिन्हा को 11 लाख रुपये देने की घोषणा की। अवध शिल्पग्राम में आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएम डॉ। दिनेश शर्मा, खादी व ग्रामोद्योग मंत्री सत्यदेव पचौरी, खेल मंत्री चेतन चौहान, मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण, चीफ सेक्रेटरी अनूप चंद्र पांडेय, प्रमुख सचिव सूचना अवनीश कुमार अवस्थी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


पांच साल में 20 लाख लोगों को रोजगार देंगे

सीएम योगी ने कहा कि 69 वर्ष में यूपी में दूसरी बार उत्तर प्रदेश दिवस का शासकीय स्तर पर आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन राज्यपाल जो वास्तव में जनता के राज्यपाल हैं की प्रेरणा से ही संभव हो सका। राज्यपाल की सराहना करते हुए सीएम योगी ने कहा कि वे 87 वर्ष के युवा हैं। कहा कि प्रदेश का निर्यात बढ़ा है। हस्तशिल्प के क्षेत्र में 'वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट' योजना की शुरूआत हुई थी। जिसके अंतर्गत परंपरागत उद्योगों को जोड़ा गया। आगामी पांच साल में इस योजना के तहत 20 लाख लोगों को रोजी-रोटी से जोड़ा जा सकता है। सीएम योगी ने कहा कि टीम भावना, सामूहिकता और उचित वातावरण से प्रदेश आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को प्रगति के पथ पर और तेजी से आगे ले जाने के लिये यूपी की 23 करोड़ जनता को आगे आना होगा। उन्होंने कहा कि विश्वकर्मा श्रम सम्मान के तहत 1500 लोगों का सम्मान कर रहे हैं। इनके लिए बढ़ई, दर्जी, टोकरी बुनकर, नाई, सुनार, लोहार, कुम्हार, हलवाई, मोची, राजमिस्त्री और हस्तशिल्पियों की 15 श्रेणी तय की है। प्रदेश में 60 हजार गांव हैं और पांच लाख से अधिक लोगों को इस योजना में स्वावलंबी बनाएंगे। योगी ने पिछली सरकारों का नाम लिए बिना उत्तर प्रदेश की बदहाली का जिक्र किया और कहा, अब पर्यटन और स्वच्छता के क्षेत्र में यह प्रदेश नंबर एक होने की लड़ाई लड़ रहा है। 'उत्तर प्रदेश सर्वोत्तम प्रदेश बनने की राह पर'
यूपी दिवस मनाने की प्रेरणा देने वाले राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि मैंने इस सरकार को शपथ दिलाई थी और एक दिन भी मेरे मन में यह नहीं आया कि शपथ दिलाकर कोई गलती की। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अब सर्वोत्तम प्रदेश बनने की राह पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने सीएम  योगी आदित्यनाथ की जमकर सराहना की। कहा, यूपी दिवस शुरू करने के लिए मैंने अखिलेश यादव को भी सलाह दिया था लेकिन, उन्हें इसका निर्णय लेने का समय नहीं मिला। नाईक ने यूपी दिवस समारोह शासकीय स्तर पर मनाये जाने की पूरी कहानी दोहराई। इलाहाबाद का नाम प्रयागराज और फैजाबाद का अयोध्या किये जाने को एक बड़ा परिवर्तन बताया। कहा, यूपी के विकास की रफ्तार सेकेंड गीयर से अब थर्ड गीयर में आ गई है। वहीं, डिप्टी सीएम डॉ। दिनेश शर्मा ने कहा कि डेढ़ साल में यूपी अपराध मुक्त हो गया और यह रोजगार के क्षेत्र में अग्रणी बन रहा है। आईटी उद्योग में क्रांति हुई है और 65 फीसद मोबाइल यहीं बन रहे हैं। बंद हो रहे उद्योगों को नया जीवन मिला है और हम पूर्ण साक्षरता की ओर बढ़ रहे हैं। रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार- दिव्या काकरान (कुश्ती)- स्वाती सिंह (वेटलिफ्टिंग)- रितिका सिंह (तीरंदाजी)- नमिता (सॉफ्ट टेनिस)- विशाखा मलिक (वुशू)- तेजस्विनी सिंह (हैंडबाल)- अंजू रानी (एथलेटिक्स)- मंजू बिष्ट (हॉकी वेटरन)लक्ष्मण पुरस्कार- ललित कुमार उपाध्याय (हॉकी)- संदीप तोमर (कुश्ती)- शार्दूल विहान (शूटिंग)- विजय कुमार यादव (जूडो)- अजय कुमार सरोज (एथलेटिक्स)- आशीष कुमार (जिम्नास्टिक्स)- अमरीश कुमार (एथलेटिक्स वेटरन)- अब्दुल अजीज (एथलेटिक्स वेटरन)टूल किट मिलने पर चमक उठे चेहरे'अब तक मैं दूसरे की दुकान पर नौकरी करता था। जिला उद्य़ोग केंद्र में ट्रेनिंग हासिल की। अब सरकार की ओर से यह टूल किट प्रदान की गई है। अब मैं खुद का काम शुरू कर सकूंगा।'- लालचंद्र, कारपेंटर, अंबेडकरनगर'हम लोगों को मुफ्त में ट्रेनिंग दी गई और अब टूल किट व सिलाई मशीन भी दी गई है। प्रदेश सरकार की यह योजना तारीफ के काबिल है।'- इस्लाम अहमद, दर्जी, बहराइच
'पति प्राइवेट नौकरी करते हैं। उनकी कमाई से खर्च पूरा नहीं पड़ता। मैने सिलाई की ट्रेनिंग कर ली है। सीएम साहब ने सिलाई मशीन भी दी है। अब मैं अपना कारोबार कर आमदनी बढ़ाउंगी'- संजू देवी, दर्जी, मऊ'यह सरकार की बहुत अच्छी योजना है। पहले ट्रेनिंग और आज टूल किट मिलने से अब मैं अपनी दुकान खोलूंगा। अब मुझे किसी दूसरे के यहां नौकरी नहीं करनी पड़ेगी।'- अंकित, मोची, संभल'ट्रेनिंग के साथ ही टूल किट मिलने से मैं खुद को आत्मनिर्भर महसूस कर रहा हूं। अपना सैलून खोलने के लिये मुख्यमंत्री ने मुद्रा योजना के जरिए लोन दिलाने का वायदा किया है।'- राजेश ठाकुर, नाई, गाजीपुर

Posted By: Satyendra Kumar Singh