-सीएम योगी आदित्यनाथ ने सिराथू स्थित निवास पर पहुंचकर परिजनों को दी सांत्वना

ALLAHABAD: प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के पिता स्व। श्याम लाल मौर्या को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके सिराथू स्थित निवास पर पहुंचे। सीएम योगी वायुयान से पूर्वान्ह ग्यारह बजे पहुंचे और पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने डिप्टी सीएम श्री मौर्या व उनके परिजनों को सांत्वना देते हुए दु:ख की घड़ी में सहन शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से कामना की। करीब आधा घंटे परिजनों के बीच रहकर सीएम वापस लखनऊ लौट गए। सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन, सिद्धार्थ नाथ सिंह, बृजेश पाठक व दारा सिंह चौहान, भाजपा संगठन महामंत्री सुनील बंसल आदि मौजूद रहे।

बड़े बेटे ने दी चिता को मुखाग्नि

सिराथू स्थित निवास से दोपहर साढ़े बारह बजे स्व। मौर्या के पार्थिव शरीर को रथ पर रखकर हनुमान घाट कड़ा धाम ले जाया गया। जहां उनके ज्येष्ठ पुत्र सुखलाल मौर्या ने पिता को मुखाग्नि दी। इस दौरान उपस्थित शुभ चिंतकों व प्रदेश भर से आए पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने व परिवार को इस दु:ख की घड़ी में साहस देने की प्रार्थना की।

इलाहाबाद से पहुंचे सैकड़ों कार्यकर्ता

स्व। मौर्या के दाह संस्कार में शामिल होने के लिए इलाहाबाद से विधायक, पार्टी पदाधिकारी व सैकड़ों कार्यकर्ता हनुमान घाट कड़ा धाम पहुंचे थे। प्रमुख रुप से विधायक प्रवीण पटेल, विधायक हर्षवर्धन बाजपेई, मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी, महानगर अध्यक्ष अवधेश चंद्र गुप्ता, अमरनाथ तिवारी, डॉ। बीबी अग्रवाल, कुंज बिहारी मिश्रा, रणजीत सिंह, मृत्युंजय तिवारी, सुबोध सिंह, शशि वाष्र्णेय, नर सिंह, रवि केसरवानी, गौरीश आहूजा, पवन श्रीवास्तव, सलिल अरोड़ा, राजीव टंडन, राजेश राय, राकेश कुशवाहा, चंद्रमा यादव, अखिलेश्वर मिश्रा, अनिल कुशवाहा, जयवर्धन त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive