- दूसरे राज्यों में प्रचार के लिए निकले बीजेपी नेता

>DEHRADUN: लोकसभा चुनाव में पार्टी के पक्ष में प्रचार करने के लिए राजस्थान व दिल्ली गए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत संडे शाम दून वापस लौट आए हैं. जबकि दूसरी ओर उत्तराखंड से भाजपा नेताओं का एक और दल पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुआ. भाजपा प्रदेश मीडिया प्रमुख डा. देवेंद्र भसीन के अनुसार संडे को पश्चिम बंगाल रवाना होने वाले उत्तराखंड के तीसरे दस्ते में पूर्व मेयर मनोज गर्ग, लोकसभा विस्तारक संजय कुमार, ऋषि कंडवाल, मनोज कुमार व आशुतोष शर्मा शामिल हैं. बताया गया है कि इसके बाद हिमाचल प्रदेश व दिल्ली के लिए पार्टी नेता शीघ्र रवाना होंगे. इस बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत राजस्थान व दिल्ली के तीन दिवसीय दौरे के बाद संडे शाम दून लौट आए हैं. बताया जा रहा है कि सीएम अभी प्रचार के लिए दूसरे राज्यों को जा सकते हैं, जिसके लिए कार्यक्रम तय किए जा रहे हैं.

दिल्ली में पर्वतीय सम्मेलन को संबाेधित किया

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संडे को नई दिल्ली में पर्वतीय सम्मेलन को सम्बोधित किया. सम्मेलन में भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व दिल्ली व उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू व अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे. सीएम ने नई दिल्ली में भाजपा पर्वतीय प्रकोष्ठ दिल्ली प्रदेश द्वारा आयोजित पर्वतीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया. जहां उन्होंने प्रदेश में चल रहे विभिन्न विकास कायरें व केंद्र के सहयोग का उल्लेख किया. जिसमें चारधाम रेल, चारधाम ऑल वेदर सड़क, प्रसाद योजना, केदारपुरी व बद्रीनाथ पुनर्निर्माण, हरिद्वार में आयोजित होने वाले कुम्भ 2021 पूर्ण तैयारियां शामिल रहे.

Posted By: Ravi Pal