-सीएम योगी ने अलग-अलग प्रांतों में कुंभ की तैयारियों की जानकारियां देने के लिए कैबिनेट व राज्य मंत्रियों को सौंपी जिम्मेदारी

dhruva.shankar@inext.co.in

PRAYAGRAJ: संगम की रेत पर बीस दिन के बाद दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेला कुंभ का आगाज हो जाएगा। इस बार दिव्य कुंभ, भव्य कुंभ को चरितार्थ करने के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार की ओर से लगातार मॉनिटरिंग भी की जा रही है। इसकी महत्ता का अंदाज इस बात से लगाया जा सकता है कि कुंभ मेला के इतिहास में पहली बार उत्तर प्रदेश सरकार ने उसकी ब्रान्डिंग के लिए अपनी कैबिनेट को उतार दिया है। यही वजह है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने देश के अलग-अलग प्रांतों में दोनों डिप्टी सीएम सहित कैबिनेट व राज्य मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी है।

इनको इस प्रांत की मिली जिम्मेदारी

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या : मध्य प्रदेश, भोपाल

डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा : गुजरात, गांधीनगर

सुरेश खन्ना, नगर विकास मंत्री : झारखंड, रांची

स्वामी प्रसाद मौर्या, श्रम व रोजगार मंत्री : पंजाब, अमृतसर

सतीश महाना, औद्योगिक विकास मंत्री : तेलंगाना व आंध्र प्रदेश, विशाखापत्तनम्

राजेश अग्रवाल, वित्त मंत्री : हरियाणा, चंडीगढ़

डॉ। रीता बहुगुणा जोशी, पर्यटन मंत्री : बिहार, पटना

दारा सिंह चौहान, वन व पर्यावरण मंत्री : असम, दिसपुर

धर्मपाल सिंह, सिचाई मंत्री : छत्तीसगढ़, रायपुर

एसपी सिंह बघेल, पशुधन मंत्री : पश्चिम बंगाल, कोलकता

महेन्द्र सिंह, ग्रामीण विकास मंत्री : मणिपुर व मेघालय, इंफाल व शिलांग

जय प्रताप सिंह, आबकारी मंत्री : तमिलनाडु, चेन्नई

चेतन चौहान, खेल मंत्री : उड़ीसा, भुवनेश्वर

श्रीकांत शर्मा, ऊर्जा मंत्री : राजस्थान, जयपुर

सिद्धार्थ नाथ सिंह, स्वास्थ्य मंत्री : कर्नाटक

आशुतोष टंडन, प्राविधिक शिक्षा मंत्री : उत्तराखंड, देहरादून

नंद गोपाल गुप्ता नंदी, नागरिक उड्डयन मंत्री : गोवा, पणजी

सुरेश राणा, भूमि विकास व जल संसाधन मंत्री : दिल्ली

उपेन्द्र तिवारी, स्वतंत्र प्रभार भूमि विकास : हिमांचल प्रदेश, शिमला

स्वतंत्र देव सिंह, परिवहन व ऊर्जा राज्य मंत्री : जम्मू-कश्मीर, श्रीनगर

डॉ। नीलकंठ तिवारी, विधि व न्याय राज्यमंत्री : त्रिपुरा, अगरत्तला

कुंभ का देंगे निमंत्रण, बताएं उपलब्धियां

कुंभ मेला की ब्रान्डिंग के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा नामित मंत्रियों का अभियान मंगलवार से शुरू होगा। सभी मंत्री अलग-अलग प्रांतों की राजधानियों में जाकर वहां पर संबंधित प्रदेश के सीएम, गवर्नर, मंत्रियों व विशिष्टजनों से मुलाकात करेंगे। उन्हें कुंभ मेला में केन्द्र व यूपी सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारियां देंगे और कुंभ की अवधि में प्रयागराज आने के लिए आमंत्रित भी करेंगे। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव की मानें तो सीएम की ओर से आमंत्रित करते हुए कुंभ का लोगो, अंगवस्त्रम् व उप्र कॉफी टेबल बुक प्रदान करेंगे।

Posted By: Inextlive