अरविंद केजरीवाल रविवार को एक बार फिर दिल्ली सीएम पद की शपथ लेंगे। शपथ समारोह में शामिल होने के लिए उन्होंने पीएम मोदी समेत कई भाजपा संसद को निमंत्रण भेजा है।

नई दिल्ली (आईएएनएस) दिल्‍ली के सीएम-इलेक्‍ट अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के सात लोकसभा सांसदों और आठ नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों को अपने शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है। आम आदमी पार्टी के दिल्‍ली प्रमुख गोपाल राय ने शुक्रवार को आईएएनएस को बताया कि निर्वाचित प्रतिनिधियों सहित दिल्ली के सभी लोगों को निमंत्रण भेजा गया है। केजरीवाल रविवार को सुबह 10 बजे रामलीला मैदान में अपने मंत्रिमंडल के साथ तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।

बाहर से किसी राजनीतिक नेता को नहीं किया गया है आमंत्रित

AAP ने 70 सीटों में से 62 सीटें हासिल की हैं, जबकि भाजपा को आठ सीटें मिली हैं। दिल्ली के सभी सात लोकसभा सांसदों और आठ नवनिर्वाचित भाजपा विधायकों को शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है। राय ने आईएएनएस को बताया, 'यह आयोजन निर्वाचित प्रतिनिधियों समेत पूरी दिल्‍ली के लिए है। समारोह के लिए बाहर से किसी राजनीतिक नेता को आमंत्रित नहीं किया गया है। राय ने कहा, 'दिल्ली के लोगों ने हमें यह जनादेश दिया और वे हमारी प्राथमिकता हैं।'

PM Modi Varanasi visit: रविवार को वाराणसी में पीएम मोदी, 30 से अधिक परियोजनाओं की करेंगे शुरुआत

पीएम मोदी नहीं हो सकेंगे समारोह में शामिल

हालांकि, मोदी उस दिन शहर में नहीं होंगे, वह अपने लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर होंगे जहां अपने कार्यक्रम के अनुसार विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। केजरीवाल ने गुरुवार को दिल्ली के आम आदमी से उनके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का आग्रह किया।

Posted By: Mukul Kumar