-सीएम ने कहा, अश्विनी चौबे और नंदकिशोर यादव के कार्यकाल की होगी जांच

-आई नेक्स्ट ने कहा था, दवा घोटाले को लेकर बीजेपी और जेडीयू के बीच आर-पार की स्थिति

PATNA: दवा घोटाले की जांच चल रही है। जांच में दोषी पाए जाने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। दवा घोटाले में जिनकी भी संलिप्तता पायी जाएगी, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएम जीतनराम मांझी ने ऐसा कहा। सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि एक्स सीएम नीतीश कुमार के समय में ये घटना नहीं घटी है। घटना जिस कार्यकाल में घटी है और जो भी मंत्री रहे, उनके कार्यकाल की जांच की जाएगी। दवा घोटाले में राज्य स्वास्थ्य समिति से जुड़े अफसरों की संलिप्तता की जांच करायी जाएगी। जो दवा घोटाले के आरोप लगा रहे हैं, उनके कार्यकाल की जांच हो रही है तो उनको घबराने की क्या जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिस समय घोटाला हुआ, उस समय एक्स सीएम नीतीश कुमार हेल्थ मिनिस्टर नहीं थे। बीजेपी नेताओं की ओर से सीबीआई जांच की मांग पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की एजेंसी दवा घोटाले की जांच में सक्षम है।

हेल्थ मिनिस्टर बैकफुट पर

हेल्थ मिनिस्टर ने पहले तो कहा कि जो भी स्वास्थ्य मंत्री रहे हुए हैं सब के कार्यकाल की जांच कराई जाएगी। उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी नेता तक को अपने बयान में लपेट लिया था, लेकिन जल्दी ही बैक फुट पर गए। अब उन्होंने कहा है कि सिर्फ अश्विनी चौबे और नंदकि शोर यादव के कार्यकाल की ही जांच करायी जाएगी। इधर, उनके पहले के बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की। उपाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि उनका बयान आपत्ति जनक है। वे खेद प्रकट करें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार को बाहर से समर्थन दे रही है तो ऐसे में इस तरह के बयान की उम्मीद नहीं की जा सकती। आई नेक्स्ट ने म् सितंबर को अपनी रिपोर्ट में कहा था कि अश्विनी चौबे और नंदकिशोर यादव के कार्यकाल की जांच सरकार जरूर कराएगी। सवाल ये है कि जब तक सरकार में शामिल रही बीजेपी तब तक सब ठीक था, अब सब गड़बड़ की खोज की जा रही है। दवा घोटाला पूरी तरह से पॉलिटिकल रंग ले चुका है। इसमें बयान आ रहे हैं और फिर बदले भी जा रहे हैं। इसे हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है पॉलिटिकल सर्किल में सवाल ये उठ रहा है कि तत्कालीन सीएम नीतीश कुमार क्या इस मामले में बच जाएंगे? घोटाले की बीजेपी सहित कांग्रेस ने भी सीबीआई से जांच की मांग की है। जेडीयू नेता और मिनिस्टर विजय चौधरी ने कहा है कि बीजेपी डबल स्टैंडर्ड अपना रही है। इनके पास कोई मुद्दा नहीं है।

Posted By: Inextlive