सीएम नीतीश कुमार ने संबंधित डिपार्टमेंट्स की हाईलेवल मीटिंग में की समीक्षा

PATNA: बाढ़ का खतरा बिहार में टल गया है। गंडक बराज खोल दिए गए हैं, लेकिन अलर्ट रहने को कहा गया है। सीएम नीतीश कुमार ने संबंधित डिपार्टमेंट्स की हाईलेवल मीटिंग बुलाई और पूरी स्थिति की समीक्षा की। सीएम ने बताया कि जान-माल की क्षति की उतनी आशंका नहीं है, जितनी व्यक्त की गई थी। फिर भी तैयारी पूरी है। एहतियाती कार्रवाई कर ली गई है। गंडक नदी के तटीय जिलों के डीएम एवं जल संसाधन विभाग के अफसरों को आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि नेपाल के म्यागरी जिले में भूस्खलन के कारण पहाड़ का बड़ा हिस्सा काली गंडक नदी में गिरा है, इससे कृत्रिम झील बन गई है। मलबा हटाने पर प्रवाह तेज हो सकता है। गति का आकलन कर लिया गया है। जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि अब तक की सूचना है कि नदी का प्रवाह जो बाधित हुआ था, वह ऊंचाई पार कर ऊपर से निकल रहा है, फिर भी अलर्ट रहने की हिदायत दी गई है।

Posted By: Inextlive