15 किलोमीटर क्षेत्र में बसा था कुंभ 30 किमी में बसेगा अ‌र्द्धकुंभ

सीएम बोले, माघ मेला 2018 में दिखेगा 2019 के अ‌र्द्धकुंभ का ट्रेलर

vineet.tiwari@inext.co.in

ALLAHABAD: कहने को तो यह अ‌र्द्धकुंभ होगा लेकिन इसका दायरा कुंभ से भी बड़ा होगा। संगम की रेती पर अ‌र्द्धकुंभ मेला इस बार 30 किलोमीटर एरिया में बसाया जाएगा। इसका ट्रेलर इस साल आयोजित होने वाले माघ मेले में ही दिख जाएगा। सरकार अ‌र्द्धकुंभ मेले की विशिष्टताओं को पूरी दुनिया को बताएगी ताकि यह पूरा टाइम ड्यूरेशन बेस्ट टूरिज्म स्पॉट बन जाय। यह घोषणा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को परेड ग्राउंड पर की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे अ‌र्द्धकुंभ को फील कराने के लिए हर फाइल पर इसका लोगो लगावें। सरकारी योजनाओं में इस लोगो का इस्तेमाल किया जाय ताकि अधिकारियों के साथ पब्लिक भी इससे जुड़े। उन्होंने मंत्रियों, जनप्रतिनिधियों और लोगों को इस महाअभियान से जुड़ने की अपील की। उन्होंने अ‌र्द्धकुंभ की 510 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करने के साथ किसानों को कर्ज माफी का प्रमाण पत्र वितरित किया।

हर वक्त बस अ‌र्द्धकुंभ पर बात

सीएम योगी ने कहा कि अ‌र्द्धकुंभ के लोगो को उप्र सरकार के प्रत्येक आयोजन, योजना और समारोह में प्रमोट किया जाएगा। इसके साथ ही दुनिया को कुंभ या अ‌र्द्धकुंभ से परिचित कराने के लिए कई आयोजन किए जाएंगे। हर छह साल में होने वाले कुंभ या अ‌र्द्धकुंभ के आयोजन के लिए अब बार समितियों का गठन नहीं होगा। इसके लिए जल्द ही प्रयागराज मेला प्राधिकरण का जल्द किया जाएगा। प्राधिकरण ही कुंभ या अ‌र्द्धकुंभ के आयोजन का उत्तरदायी होगा।

पेश करें अतिथि देवा भव: की मिसाल

सीएम ने कहा कि सरकार तो प्रयास कर ही रही है, अब इलाहाबाद की जनता को अतिथि देवो भव: की मिसाल पेश करनी होगी। सरकार पैसे खर्च करेगी, सुविधाएं देगी, देश-विदेश के लोगों को आमंत्रित करेगी, लेकिन उन्हें बार-बार आने के लिए मजबूर यहां की जनता ही अपने व्यवहार से कर सकती है।

हवाई मार्ग से जुड़ेंगे कई शहर

अ‌र्द्धकुंभ से पहले शहर के एयरपोर्ट में चल रहे सभी कार्यो को कर लिया जाएगा और देश के कई शहरों को हवाई मार्ग से जोड़ा जाएगा। ताकि देश के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालु यहां आसानी से आ और जा सकें। महर्षि वाल्मीकि के आश्रम चित्रकूट को भी कुंभ की योजनाओं में जोड़कर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा।

माघ मेला में अ‌र्द्धकुंभ जैसी सुविधाएं

अ‌र्द्धकुंभ में प्लानिंग की सक्सेज को परखने के लिए राज्य सरकार वर्ष 2018 के माघ मेला को ट्रायल के रूप में लेगी

इसमें वही सुविधाएं दी जाएंगी जो अ‌र्द्धकुंभ में देनी हैं

इनका हुआ शिलान्यास

मिंटो पार्क उपकेंद्र से आठ किमी भूमिगत लाइन का निर्माण

बक्शी बांध उपकेंद्र से दारागंज तक इंटरलाकिंग लाइन का निर्माण

हाईकोर्ट पानी की टंकी लूकरगंज तक आरओबी का निर्माण

एयरपोर्ट के पास बेगम बाजार से भगवतपुर मार्ग तक आरओबी का निर्माण

गोविंदपुर के पास अंडरपास का निर्माण

रामबाग रेलवे स्टेशन के पास लाउदर रोड पर रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण

बक्शी बांध मार्ग का चौड़ीकरण

पीएचसी सहसों में दस बेड के वार्ड का निर्माण

सीएचसी कोटवा में बीस अतिरिक्त बेड के वार्ड का निर्माण

अरैल पीएचसी में माइनर ओटी का निर्माण

माघ मेला कार्यालय में नए कमरे का निर्माण

पुलिस लाइन में अराजपत्रित अधिकारियों के लिए हास्टल का निर्माण

नगर पंचायत झूंसी में सुलभ शौचालय का निर्माण

2.5 हजार करोड़ रुपये है हर साल लगने वाले माघ मेला का बजट

510 करोड़ के अ‌र्द्धकुंभ के 34 कार्यो का सीएम ने शिलान्यास किया

2013 के कुंभ में नौ करोड़ श्रद्धालु आए थे

2019 के अ‌र्द्धकुंभ में 15 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान

15 किलोमीटर के दायरे में हुआ था 2013 के कुंभ मेला का आयोजन

30 किलोमीटर के दायरे में आयोजित करने की तैयारी है 2019 का अ‌र्द्धकुंभ

23 करोड़ की लागत से विकसित किया जाएगा रामायण सर्किट के अंग श्रंगवेरपुर धाम को सामाजिक समरसता केंद्र के रूप में

30 किलोमीटर शहर के एरिया में पड़ने वाले सभी धार्मिक स्थलों का नवीनीकरण व उच्चीकरण कराया जाएगा

माघ मेला और कुंभ के लिए अनुभवी अधिकारियों व जनप्रतिनिधियोंकी सीएम ने समिति बनाई है। ये मेले में आने वाले करोड़ों लोगों के मॉब मैनेजमेंट पर प्लानिंग कर रही है। समिति की रिपोर्ट को माघ मेले में अप्लाई किया जाएगा।

सुरेश खन्ना

शहरी विकास मंत्री

अ‌र्द्धकुंभ का प्रचार पूरी दुनिया में किया जाएगा। पूरी कोशिश होगी कि यह इवेंट इस टाइम ड्यूरेशन के दौरान बेस्ट टूरिज्म स्पॉट बन जाए।

योगी आदित्य नाथ

सीएम, यूपी

Posted By: Inextlive