-फसल अवशेष बचाने वाली मशीन पर देंगे सब्सिडी

SIWAN/PATNA: शराबबंदी से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। शराबबंदी, दहेजप्रथा और बालविवाह पर रोक लगाने के लिए किए गए कार्यों का विशेष उल्लेख करते हुए बोले कि बिहार हर मामले में अव्वल रहा है। खेतों में पुआल में आग नहीं लगाने की अपील की और बताया कि इससे खेत की उर्वरा शक्ति कम होती है। इसलिए लोग इसे जलाए नहीं बल्कि मशीनों से उसका दूसरे रूप में उपयोग करें। फसल अवशेष को जलाने से बचाने के लिए मशीन पर सरकार सब्सिडी देगी। यह बातें सीएम नीतीश कुमार ने कही। वे जल-जीवन- हरियाली अभियान यात्रा में गुरुवार को सिवान पहुंचे थे। जहां सीएम नीतीश कुमार ने मेडिकल कॉलेज खोलने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि बिहार में दूध का उत्पादन बढ़ा है। फसल अवशेष ही गाय-भैंसों के लिए चारा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मनुष्य, पक्षी और जानवर, सबको जल की जरूरत है। लोगों से पूछा कि भूजल का स्तर नीचे चला जाएगा तो पीने के लिए पानी कहां से मिलेगा? इसलिए जल जीवन हरियाली अभियान चलाया जा रहा है। सीएम ने सात निश्चय योजना की तारीफ करते हुए कहा कि हमने घर-घर बिजली पहुंचा दिया। सबकी जिम्मेदारी है कि बिजली का दुरुपयोग ना करें। बिजली की बचत करेंगे तो यह आपके घरों को रोशन करेगी।

शिक्षा और स्वास्थ्य पर दिया बल

सभा को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि 2005 और 2019 के बिहार में जमीन आसमान का अंतर देखने को मिल रहा है। सरकार ने शिक्षा व स्वास्थ्य पर ज्यादा बल दिया है। आज गांव-गांव में विद्यालय के खुल जाने से लड़कियों को बेहतर शिक्षा मिल पा रही है। वहीं प्रभारी मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि जल का संरक्षण जरूरी है।

Posted By: Inextlive