- सीएम ने प्रतापगर के देवलगांव स्थित ओणेश्वर मेले में की शिरकत, योजनाओं का खोला पिटारा

- ओणेश्वर मंदिर में टाइल की जगह स्थानीय पत्थरों का किया जाए प्रयोग

LAMBGAUN: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि डोबरा-चांठी पुल प्रतापनगर की लाइफ लाइन बनेगा। मार्च में इस पुल से वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी। उन्होंने ओणेश्वर मंदिर में टाइल की जगह स्थानीय पत्थरों का प्रयोग करने को कहा। सीएम शनिवार को प्रतापगर के देवलगांव स्थित ओणेश्वर मेले के समापन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि ओणेश्वर में बेहद शानदार मंदिर बनाया गया है। वह यहां पहले भी कई बार आ चुके हैं। सीएम ने ओणेश्वर मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए सरगांव में केंद्रीय विद्यालय रोड की मरम्मत की घोषणा की। इससे पहले सीएम ने ओणेश्वर मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की। सीएम ने कहा कि उन्होंने मंदिर में टाइल लगी देखी है, लेकिन टाइल से बेहतर अगर स्थानीय पत्थर का प्रयोग किया जाए, तो स्थानीय श्रमिकों को भी काम मिलेगा और यहां के पत्थर की वेल्यू भी बढ़ेगी। सीएम ने कहा कि भाजपा सरकार पूरे प्रदेश में कनेक्टीविटी के लिए पुल व सड़कों का जाल बिछाने का काम कर रही है। अभी तक 171 पुलों पर काम पूरा हो चुका है। इस तरह हर गांव को सड़कों से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत, विधायक विजय सिंह पंवार, अनुसूचित जाति आयोग की अध्यक्ष स्वराज विद्वान, प्रतापनगर ब्लाक प्रमुख प्रदीप रमोला, जाखणीधार ब्लाक प्रमुख सुनीता देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद रतूडी, द्वारिका भट्ट, जयेंद्र सेमवाल, गोविंद रावत, खेम सिंह चौहान आदि लोग मौजूद थे।

सीएम ने यह की घोषणाएं

- ओणेश्वर मंदिर का सौंदर्यीकरण।

- लंबगांव में पार्किंग का निर्माण।

- जाखणीधार क्षेत्र के अंतर्गत खोला मार्ग।

-मदननेगी मोटणा मोटर मार्ग निर्माण।

- जाखणीधार में भद्रेश्वर मंदिर मार्ग निर्माण।

Posted By: Inextlive