- सीएम ने 1 अरब, 13 करोड़ 42 लाख रुपये की परियोजनाओं का किया शिलान्यास व लोकार्पण

- प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती जल्द की जाएगी पूरी, हर गांव को सड़क से जोड़ेगी सरकार

HALDWANI: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि एनसीईआरटी की किताबों की तरह प्रत्येक स्कूल में फर्नीचर भी उपलब्ध कराया जाएगा। 2022 तक सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भवन तैयार हो जाएंगे। प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती जल्द पूरी कर ली जाएगी। सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। गुरुवार को सीएम यहां मधुबन बैंक्वेट हॉल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस बीच उन्होंने एक अरब, 13 करोड़ 42 लाख रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी किया।

सड़कों के लिए 20 करोड़ की घोषणा

सरकार के तीन साल पूरे होने पर सीएम ने कहा कि 18 मार्च को 70 विधानसभा क्षेत्रों के विधायक विकास कार्यो का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करेंगे। सीएम ने हल्द्वानी की सड़कों के लिए 20 करोड़ की घोषणा की। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पहला ऐसा प्रदेश होगा, जहां सभी वर्चुअल क्लासेज होंगी। वर्तमान में 500 स्कूलों वर्चुअल क्लास संचालित भी हो रही हैं। अन्य 700 स्कूलों में भी यह व्यवस्था सुचारू हो जाएगी। सीएम ने इंटरनेशनल बॉर्डर से जुड़े सभी ब्लॉकों के 150 की आबादी को लिंक रोड से जोड़ने की बात कही। वादा किया कि 2022 तक हर गांव सड़क मार्ग से जुड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ड्रोन एप्लीकेशन सेंटर बनाया जा रहा है। इससे रोजगार बढ़ेगा। उद्योगपति ड्रोन बनाने यहां आएंगे। उनके लिए ड्रोन सिटी भी विकसित करेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने कहा कि राज्य में विकास प्रगति पर है। लालटेन दिखाने वालों को यह पता नहीं कि अपनी ही विधानसभा में वह विकास खोज रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश पर निशाना साधते हुए बोले कि वह वित्त मंत्री रह चुकी हैं। अगर उन्हें अपनी विधानसभा में विकास नहीं दिख रहा है तो इसके लिए वह खुद जिम्मेदार हैं।

Posted By: Inextlive