- सीएम बोले भ्रष्टाचार के खिलाफ लेने होंगे सख्त फैसले

- भ्रष्टाचारी अफसरों को किसी सूरत में नहीं बख्शेंगे

DEHRADUN: पलायन को रोकने के लिए सूबे की टीएसआर सरकार कमेटी गठित करने जा रही है। ये कमेटी पलायन के कारणों और उसके समाधान को लेकर सरकार को सुझाव देगी। कमेटी के सुझावों और सिफारिशों के आधार पर पलायन को रोकने की योजनाएं बनाई जाएंगी। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पलायन सूबे की प्रमुख समस्या है। इसे रोकने को कमेटी गठित करेंगे और उसकी सिफारिशों के आधार पर कार्ययोजना बनाकर पलायन को रोकने की कोशिशें होंगी।

जनता से मांगा सहयोग

रविवार को नगर निगम में नगर विकास कर्मचारी महासंघ की ओर से सीएम के सम्मान में सम्मान समारोह आयोजित किया। सम्मान समारोह के दौरान सीएम त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई धर्मयुद्ध की तरह लड़ी जाएगी। उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि अब तक जो भी फाइलें देखी हैं, सब में कोई न कोई कारनामा नजर आया। सीएम ने कहा कि भ्रष्टाचारी बख्शे नहीं जाएंगे और शनिवार को जिन अफसरों पर गाज गिरी, वह तो बहुत छोटा फैसला था। उन्होंने कहा कि जनता ने भाजपा को छप्पर नहीं छत फाड़कर समर्थन दिया। इससे हमारी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। मुख्यमंत्री ने जनता से सहयोग मांगते हुए कहा कि आने वाले चार-पांच महीनों में कुछ सख्त कदम उठाने होंगे, लेकिन इससे घबराना नहीं। बिना जनसहयोग के प्रदेश को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता। मलेरिया को खत्म करने के लिए कड़वी दवा खानी ही पड़ती है।

Posted By: Inextlive