यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर सीएम ने सभी डीएम से की वीडियो कांफ्रेंसिंग

शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ सभी जिलों के आलाधिकारी भी हुए शामिल

ALLAHABAD: यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल पर नकेल कसने के लिए इस बार बोर्ड की ओर से कई कदम उठाए गए हैं। मंगलवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बोर्ड और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ ही सभी जिलों के आलाधिकारियों के साथ मीटिंग की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि परीक्षा केन्द्रों पर नकल होने की स्थिति में जिले के डीआईओएस के साथ ही डीएम समेत सभी अधिकारी जिम्मेदार होंगे। सीएम ने सभी को बोर्ड परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए सभी कदम उठाने को लेकर कड़ा निर्देश दिया।

डीएम से पूछे सवाल

सीएम की वीडियो कांफ्रेसिंग को लेकर बोर्ड में भी सुबह से तैयारी चल रही थी। वीडियो कांफ्रेंसिग के दौरान सीएम ने गोरखपुर, बागपत समेत कई जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षक से बातचीत की। सीएम ने इन जिलों के डीआईओएस से पूछा कि उन्होंने कितने परीक्षा केन्द्रों का जाकर निरीक्षण किया और नकल रोकने से संबंधित तैयारी की। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान सीएम ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि नकल रोकने के नाम पर बच्चों के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता नहीं हो।

Posted By: Inextlive