नैनी स्थित यूनाइटेड कॉलेज में आएंगे योगी आदित्यनाथ

करेंगे स्वच्छता रथ का शुभारंभ, केंद्रीय मंत्री भी होंगे मौजूद

ALLAHABAD: मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को तीसरी बार इलाहाबाद आ रहे हैं। वह नैनी स्थित यूनाइटेड कॉलेज सभागार में गंगा ग्राम सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके अलावा वह स्वच्छता रथ का शुभारंभ भी करेंगे। इस कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद सीधे लखनऊ रवाना हो जाएंगे।

सीएम का प्रोग्राम मिनट टु मिनट

शनिवार को सुबह 11 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ हेलीकाप्टर से यूनाइटेड कॉलेज हेलीपैड पर उतरेंगे

यहां से वह ठीक पांच मिनट बाद कॉलेज के सभागार में पहुंचेंगे

यहां, गंगा ग्राम सम्मेलन और स्वच्छता रथ शुभारंभ समारोह का आयोजन होगा

प्रोग्राम में सीएम इलाहाबाद के गंगा किनारे स्थित 122 ग्राम पंचायतों को ओडीएफ घोषित करेंगे

वह वर्ष 2019 में होने वाले अ‌र्द्धकुंभ के प्रस्तावित 29 कार्यो का शिलान्यास करेंगे

इसमें हाईकोर्ट पानी की टंकी से खुशरोबाग, बेगम बाजार और एमएनएनआईटी आरओबी प्रमुख हैं

पावर कारपोरेशन की ओर से दारागंज, तेलियरगंज और रीवा रोड सब स्टेशन को उच्चीकरण का शिलान्यास होगा

योगी इलाहाबाद में कुल 2 घंटे पांच मिनट यहां रहेंगे

इसके बाद हेलीकाप्टर द्वारा लखनऊ रवाना हो जाएंगे

कार्यक्रम में केंद्रीय ग्राम्य विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी उपस्थित रहेंगे

सीएम की सुरक्षा चाक चौबंद

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों ने सीएम सुरक्षा का रिहर्सल कर ब्रीफिंग की। अधिकारियों की तरफ से सुरक्षा में ड्रोन कैमरे की मदद ली जाएगी। मुख्यमंत्री के लिए युनाइटेड कालेज कैंपस में हैलीपैड बनाया गया है। शुक्रवार को एडीजी एसएन साबत, आइजी रमित शर्मा और एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने कालेज पहुंच सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया।

सुरक्षा इंतेजाम

एक कंट्रोल रूम

दस सीसीटीवी कैमरे

तीन आईपीएस

सात एएसपी

एक दर्जन सीओ

चौदह इंस्पेक्टर

छह दरोगा

आरएएफ और पीएसी के जवान

योगी से करेंगे रोड चालू कराने की मांग

अ‌र्द्धकुंभ मेला के लिए प्राचीन त्रिवेणी रोड को चालू कराने की मांग शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ से पार्षद उमेश चंद व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य गणेश केसरवानी करेंगे। गणेश केसरवानी ने कहा कि इस मांग पर स्थानीय अधिकारी ध्यान नही दे रहे हैं। रोड बंद होने की वजह से पिछले कुंभ मेले में स्टेशन पर हुई भगदड़ में कई जान चली गई थीं। रोड को पुन: चालू कराए बिना मेला सफल नही हो सकता।

Posted By: Inextlive