यूपी के मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि शनिवार को विभिन्न जिलों में आयी आंधी बारिश और ओले गिरने से हुई क्षति की रिपोर्ट मिलने के 24 घंटे के भीतर संबंधित को सहायता राशि उपलब्ध कराएं।


lucknow@inext.co.inLUCKNOW : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि शनिवार रात प्रदेश के विभिन्न जिलों में आयी आंधी, बारिश और ओले गिरने से जिन किसानों की फसलों को क्षति पहुंची है, उन्हें तुरंत राहत पहुंचायी जाए। मौसम की मार से प्रभावित जिलों के डीएम से मुख्यमंत्री ने अपेक्षा की है कि वह अपने-अपने जिलों में 48 घंटे में फसलों की क्षति का आकलन करा लें, ताकि पीड़ितों की क्षति की यथाशीघ्र भरपाई की जा सके। आगरा में अचानक आई 76 किमी रफ्तार से आंधी, हर कोई दहशत मेंमाैसम : उत्तर भारत में आंधी तूफान संग बारिश के भी आसार24 घंटे के भीतर संबंधित को सहायता राशि
यह भी अपेक्षा की कि जन, पशु और मकान की क्षति की रिपोर्ट मिलने के 24 घंटे के भीतर संबंधित को सहायता राशि उपलब्ध कराएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर संबंधित जिले सतर्कता बरतें।

 

Posted By: Shweta Mishra