कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिद्धार्थनगर में इंटीग्रेटेड कोविड कमांड केंद्र का निरीक्षण किया और जनप्रतिनिधियों से कोरोना की स्थितियाें पर बात की। सीएम ने कहा कि हर जिले में बच्चों के लिए दवा किट उपलब्ध कराएंगे और अभिवावकों के वैक्सीनेशन के लिए स्पेशल बूथ बनाए जाएंगे।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। उत्तर प्रदेश भी कोरोना वायरस की दूसरी लहर की चपेट में हैं। ऐसे में यहां शासन से लेकर प्रशासन तक अलर्ट है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिद्धार्थनगर में इंटीग्रेटेड कोविड कमांड केंद्र का निरीक्षण करते हुए कहा कि 1 जून से सिद्धार्थनगर में 18-44 आयु वर्ग के लिए टीके उपलब्ध होंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दाैरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से कोरोना वायरस को लेकर बात की और हालातों की जानकारी ली। इसके अलावा जिले के अधिकारियों के साथ बैठक भी की।सीएम ने कहा कि आज पूरे राज्य में मात्र 3,200 पॉजिटिव मामले आए हैं।

From 1st June, vaccines will be available for 18-44 age group in Siddharthnagar. It is being suspected that children will be more affected in the third wave. In Siddharthnagar district, we'll see that one PICU is set up in every CHC in every Vidhan Sabha constituency: UP CM pic.twitter.com/Gq8bIWfKr0

— ANI UP (@ANINewsUP) May 27, 2021

मीडिया के लिए भी हर जिले में बूथ का गठन
वहीं कोरोना वायरस की तीसरी लहर की आशंका जताते हुए सीएम ने बच्चों की सुरक्षा का जिक्र किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम हर जिले में बच्चों के लिए दवा किट भी उपलब्ध कराएंगे। इसके अलावा उनकी सरकार ने माता-पिता के लिए विशेष बूथ स्थापित करने का निर्णय लिया है जहां 12 साल से कम उम्र के बच्चों के माता-पिता के लिए टीकाकरण प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जा सकता है। अभिभावक सुरक्षित है तो बच्चा सुरक्षित है। वहीं राज्य में न्यायिक अधिकारियों, शिक्षकों, सरकारी कर्मचारियों और मीडिया के लिए भी हर जिले में बूथ का गठन होगा। |

We will also provide medicine kits for children in every district...Govt has decided to set up special booth for parents where vaccination can be ensured on priority for parents who have childen below 12 years of age: CM Yogi Adityanath

— ANI UP (@ANINewsUP) May 27, 2021

यूपी में सक्रिय मामलों की संख्या घटी
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,278 नए केस सामने आए और ठीक होकर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 6,995 है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 58,270 रह गई है। यह 30 अप्रैल के हमारे पीक के मुकाबले 81.26% कम है। रिकवरी 95.4% हो गई है। पिछले 24 घंटों में 188 लोगों की मौत हुई है। कल कुल पॉजिटिविटी 1.1% रही है। पिछले 24 घंटों में 3,47,821 टेस्ट हुए।

Posted By: Shweta Mishra