प्रोन्नत पीसीएस अधिकारी संघ के अधिवेशन में सीएम योगी ने शिरकत की। जनता की समस्याओं का बेहतर ढंग से समाधान निकालने की हिदायत...


लखनऊ (ब्यूरो)। 'मैं 17-18 घंटे काम करता हूं, अगर मैं अच्छा काम करूंगा तो याद किया जाउंगा' यह कहना है सीएम योगी आदित्यनाथ का। वे शनिवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित उत्तर प्रदेश प्रोन्नत पीसीएस अधिकारी संघ के अधिवेशन में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इंसान जितनी प्रतिबद्धता से कार्य करता है, उसकी कार्यक्षमता उतनी ही बढ़ती है। कहा, न मैं हमेशा सीएम रहूंगा और न आप अधिकारी, जो अधिकारी अच्छा काम करते हैं उन्हें लोग सदैव याद करते हैं। जनसमस्याओं का बेहतर ढंग से निकालें समाधान


सीएम ने कहा कि सभी अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। सोना जितना तपता है, वो उतना ही शुद्ध होता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में प्रमोशन में तेजी आई है। इसके साथ ही सरकार ने कई नियमों में भी बदलाव किया है। ताकि, किसी भी अधिकारी या कर्मचारी का उत्पीडन न हो। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है और प्रोन्नत अधिकारी जिस संवर्ग से जुड़े हैं, वह सीधे जनता से जुड़ें हैं और अपने दायित्वों के निर्वहन से वह आम जनता की समस्याओं का बेहतर ढंग से समाधान निकाल सकते हैं। बीजेपी के संगठन चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, 11 सितंबर से होगी शुरुआत

आमजन संतुष्ट तभी काम अच्छासीएम योगी ने कहा कि हमें खुद को सिर्फ वेतन तक सीमित नहीं रखना चाहिये। कहा कि मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल पर शिकायतों को पहले बिना पढ़े ही निस्तारित लिख दिया जाता था। कहा, जनता की 90 फीसदी समस्याएं राजस्व और पुलिस विभाग से संबंधित हैं। सरकार अधिकारियों को हर तरह की सहूलियत देने का काम कर रही है। इसलिए, अफसर भी जनता की समस्याओं के निराकरण में पूरी प्रतिबद्धता से काम करें। कहा, जब तक आम जनता संतुष्ट है तभी माने कि आप अच्छा काम कर रहे हैं।lucknow@inext.co.in

Posted By: Vandana Sharma