सीएम ने नकारा अधिकारियों को पहले ही चेतावनी दी थी। सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज एसएसपी बने नए...


लखनऊ (ब्यूरो)। प्रयागराज में डबल मर्डर समेत अन्य संगीन घटनाओं के बाद सोमवार को एसएसपी अतुल शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया। सूत्रों का कहना है कि उनके खिलाफ करप्शन की कुछ गंभीर शिकायतें थीं और जन शिकायतों के निस्तारण में भी वह पीछे चल रहे थे। प्रयागराज में लगातार हुईं संगीन घटनाओं को लेकर विपक्ष ने भी सरकार पर हमला बोला था। उधर, एसटीएफ में एसएसपी रहे सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को प्रयागराज का नया एसएसपी बनाया गया है।करप्शन की शिकायतें पड़ी भारीबीते दिनों थानेदारों की तैनाती में करप्शन की गंभीर शिकायतों पर एसएसपी बुलंदशहर एन कोलांची को सस्पेंड कर दिया गया था। इसके बाद बकरीद व अन्य त्योहारों की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर की गई वीडियो कांफ्रेंसिंग में सीएम योगी आदित्यनाथ ने लापरवाह अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी थी। यूपी मंत्रिमंडल का विस्तार टला, सोमवार सुबह 11 बजे नये मंत्रियों को लेनी थी शपथ


नकारा अधिकारियों के खिलाफ होगी कार्यवाई

सीएम ने खासकर जन शिकायतों के निस्तारण में फिसड्डी रहे अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई थी और नकारा अधिकारियों के खिलाफ अब सीधे कार्रवाई करने की बात कही थी। बताया गया कि अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी को भी एसएसपी प्रयागराज अतुल शर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार के एक मामले की शिकायत मिली थी, जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया। अतुल शर्मा को डीजीपी हेडक्वार्टर से संबद्ध कर दिया गया है।lucknow@inext.co.in

Posted By: Vandana Sharma