नवरात्रि में फलाहार के सहारे हैं सीएम योगी और राज्यपाल

दोपहर में किया भोजन और फिर निकले संगम तट

ALLAHABAD: नवरात्रि में सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल की दिनचर्या में फलाहार भोजन शामिल है। शनिवार को उप राष्ट्रपति वैंकैया नायडू को बमरौली विदा करने के बाद दोनों ने सर्किट हाउस में भोजन का आनंद लिया। यहां वह सेंधा नमक में बने सादे भोजन को ग्रहण कर संगम तट के लिए रवाना हुए।

दोपहर के भोजन में सात आइटम

योगी को दोपहर के भोजन में सात प्रकार की डिश परोसी गई। इनमें शाही कोफ्ता, पनीर बटर मसाला, फलाहारी आलू, टमाटर सलाद, सूखी अरबी, सावा चावल, कद्दू पराठा, मेवे की खीर, अनार और खीरे का रायता, ग्रीन सलाद, अदरक, नीबू और हरी मिर्च का फलाहारी अचार भी शामिल था। भोजन सेंधा नमक और सिंघाड़े के आटे से बनाया गया था। फलाहारी भोजन को साफ सफाई से बनाने का आदेश कैटरर्स को दिया गया था।

Posted By: Inextlive