- वाणिज्य कर, कानपुर में तैनाती के दौरान वसूली का था आरोप

LUCKNOW

सत्ता संभालने के बाद से करप्शन को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रहे सीएम योगी आदित्यनाथ ने वाणिज्य कर के असिस्टेंट कमिश्नर को सस्पेंड कर दिया। उन पर कानपुर में पोस्टिंग के दौरान व्यापारी को धमकाकर वसूली का आरोप था। सीएम कार्यालय के ट्विटर हैंडल से यह जानकारी दी गई।

मीरजापुर में थे सीएम

सीएम कार्यालय द्वारा किये गए ट्वीट में बताया गया कि सस्पेंड किये गए असिस्टेंट कमिश्नर पर कानपुर में तैनाती के समय व्यापारी को धमकाने व उससे वसूली करने का आरोप है। मुख्यमंत्री कार्यालय के ट्वीट के बाद अब वाणिज्य कर विभाग ने निलंबन का आदेश जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सीएम बुधवार को गंगा यात्रा के तीसरे दिन मीरजापुर में थे। यहां उन्होंने विंध्य कॉरीडोर की समीक्षा बैठक की, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

13 अफसर पहले किये थे सस्पेंड

सीएम ने 20 जनवरी को बदायूं कोषागार में स्टांप मैनुअल का अनुपालन न करने और कार्य में शिथिलता के आरोप में 13 अधिकारियों को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए थे। सीएम ने इसी दिन सर्वहित किसान बीमा योजना का क्लेम देने में शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बीमा कंपनी के खिलाफ जांच का आदेश दिया था।

Posted By: Inextlive