- सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों के साथ्ज्ञ की वीडियो कांफ्रेंसिंग

-सीएम ने विकास कार्यो में लापरवाही पर विभागों को जमकर लताड़ा।

मेरठ: गत दिनों मेरठ से करीब 4 करोड़ कांवडि़ए देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए गुजरे। मंडल में कांवड़ यात्रा के दौरान कोई बड़ी घटना प्रकाश में नहीं आई जबकि बरेली, रायबरेली आदि स्थानों पर कांवडि़यों के साथ घटनाएं हुई हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग कर मेरठ की पीठ थपथपाई तो वहीं कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के निर्देश दिए। बुधवार को सूबे के सभी जनपद मुख्यालयों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान सीएम ने विकास कार्यो में लापरवाही पर विभागों को जमकर लताड़ा। झूठ बोलने वाले अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात सीएम ने कही तो वहीं भ्रष्टाचार पर वे जमकर गरजे। मेरठ से वीसी में कमिश्नर डॉ। प्रभात कुमार, एडीजी प्रशांत कुमार, आईजी राजकुमार, डीएम समीर वर्मा, एसएसपी मंजिल सैनी, एसपी सिटी मान सिंह चौहान आदि पुलिस-प्रशासनिक अफसर मौजूद थे।

Posted By: Inextlive