छह जनवरी को मेरठ में आएंगे सीएम योगी आदित्यनाथ

मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल में जनसभा करेंगे सीएम योगी

भीड़ से होने वाले जाम से निपटने के लिए पुलिस ने उठाया कदम

Meerut। मुख्यमंत्री योगी के मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल में आगमन के चलते ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है। यह छह जनवरी सुबह छह बजे से शाम पांच बजे तक रहेगा।

जनसभा करेंगे सीएम

एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेई ने बताया कि छह जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल में जनसभा होगी। जाम से निपटने के लिए छह जनवरी को रूट डायवर्जन रहेगा।

यहां रहेगा डायवर्जन

जो भारी वाहन मुजफ्फरनगर से दौराला, परतापुर होते हुए गाजियाबाद दिल्ली की तरफ जाएंगे। ऐसे वाहनों को दौराला से डायवर्ट कर लावड़, मसूरी, मवाना, किठौर से हापुड़ निकाले जाएंगे।

जो भारी वाहन शामली की ओर से परतापुर होते हुए दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़ की ओर जाएंगे। उन्हें नानू पुल सरधना रोड से डायवर्ट कर नानू नहर पुल से सरधना, दौराला, लावड़, मसूरी, मवाना, किठौर से हापुड़ हो परतापुर होते हुए दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़ की ओर निकाला जाएगा।

जो भारी वाहन बागपत बड़ौत से दिल्ली, अलीगढ़, मुरादाबाद जाएंगे, ऐसे भारी वाहनों को परतापुर तिराहा से डायवर्ट कर बिजली बंबा बाईपास से चौकी बिजली बंबा खरखौदा से हापुड़ निकाला जाएगा।

जो भारी वाहन हापुड़ से खरखौदा होते हुए खरखौदा मोड़ से जाएंगे। ऐसे वाहनों को खरखौदा मोड़ से डायवर्ट कर बिजली बंबा बाईपास की ओर संजय वन चौराहे से परतापुर होते हुए निकाला जाएगा।

ऐसे भारी वाहन जो गाजियाबाद की तरफ एनएच -58 होते हुए मेरठ या मुजफ्फरनगर जाएंगे। ऐसे वाहनों को गाजियाबाद पुलिस द्वारा गाजियाबाद के मोदीनगर से डायवर्ट कर दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी के आगमन के चलते आगामी छह जनवरी को शहर में रूट डायवर्जन रहेगा।

संजीव वाजपेई, एसपी ट्रैफिक

Posted By: Inextlive