ALLAHABAD: सीएमओ डॉ। गिरिजाशंकर बाजपेई की अध्यक्षता में बुधवार को जापानी इंसेफलाइटिस से बचाव हेतु जनपदीय अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक हुई। इस दौरान सीएमओ ने बताया कि जेई को दिमागी बुखार भी कहते हैं। यह क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलती है। जापानी इंसेफलाइटिस वायरस सुअर, भैंस, जलीय पक्षी आदि के शरीर में पाया जाता है। यह बीमारी 15 साल तक के बच्चों को अधिक प्रभावित करती है। बैठक में एसीएमओ डॉ। ओपी भास्कर, डीएमओ डॉ। केपी द्विवेदी, डीपीएम विनोद सिंह सहित तमाम अधिकारी उपस्थित रहे।

परीक्षा करवाएं या पैसा लौटा दें

डॉ। एएच रिजवी डिग्री कॉलेज करारी कौशाम्बी के बीएड छात्र-छात्राओं ने बुधवार को इलाहाबाद राज्य विश्वविद्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। कुलसचिव को दिए गए ज्ञापन में छात्रों ने वर्ष 2017-19 की प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा तत्काल कराने की मांग की है। यह भी मांग की है कि यदि परीक्षा करवाने में असमर्थ हैं तो 51,250 रुपए फीस वापस करवा दें। ज्ञापन देने वालों में ममता यादव, सौम्या त्रिपाठी, आरती चौरसिया, शकीला बानो, सोनी अग्रहरि, अमीना बानो, जीनत फातिमा, कौशल किशोर मिश्र आदि हैं।

Posted By: Inextlive