गांव अतरौली में तस्करी की शराब पकडऩे गई पुलिस और आबकारी विभाग की टीम पर शराब माफिया ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया. सीओ क्षेत्राधिकारी समेत छह पुलिसकर्मी घायल हो गए. सीओ की हालत गंभीर है. घटना उत्तर प्रदेश के हापुड़ की है.


परचून दुकानदार करता है शराब की तस्करीमंगलवार रात सीओ अमित नागर को सूचना मिली की परचून की दुकान चलाने वाला राजेंद्र सिंह अपने बेटे अनुज कुमार के साथ शराब की तस्करी करता है. सीओ ने आबकारी विभाग की टीम के साथ माफिया के यहां छापा मारा. पुलिस को देखते ही माफिया ने अपने साथियों के साथ टीम पर सरिया व लाठी-डंडों से हमला कर दिया. हवाई फायरिंग भी की. हमले में सीओ अमित नागर, आबकारी निरीक्षक अजय यादव, आबाकारी विभाग के दो सिपाही समेत छह पुलिसकर्मी घायल हो गए.हवाई फायरिंग में हमलावर फरारसीओ को काफी चोटें आईं हैं. हवाई फायरिंग करते हुए हमलावर फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राघव कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए. घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया. एसपी ने बताया कि शराब माफिया की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh