- शहर में जाम की समस्या से निपटने के लिए उठाया गया कदम

- एमडीए से मिलने वाले 78 लाख रुपये से दुरस्त होगी ट्रैफिक व्यवस्था

मेरठ : शहर की बिखरी पड़ी टै्रफिक व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए अब तीन सीओ लगाए गए हैं। इसके लिए शहर को तीन जोन में विभाजित किया है। ट्रैफिक पुलिस की मैन पावर बढ़ाने के लिए सिविल पुलिस से 70 पुलिसकर्मी भी ट्रैफिक पुलिस को ट्रांसफर कर दिए गए हैं। एमडीए से मिलने वाले 78 लाख रुपये से ट्रैफिक व्यवस्था के लिए उपकरण खरीदे जाएंगे।

जाम से लोग परेशान

जाम से लोग काफी त्रस्त हैं। दिन निकलते ही शहर में जाम लगना शुरू हो जाता है। ट्रैफिक व्यवस्था में मैन पावर कम होने के कारण शहर जाममुक्त नहीं हो सका है। वहीं शहर के चौराहों पर लगी सिग्नल लाइटें खराब पड़ी हुई हैं। किसी भी चौराहे पर जेब्रा क्रासिंग व स्टाप लाइन नहीं है। साथ में लोगों ने दुकानों के आगे सामान रखकर अतिक्रमण कर रखा है।

ये खरीदेगा विभाग

एमडीए देगा : 78 लाख रुपये

- 10 सीसीटीवी कैमरे

- 01 क्रेन

- 100 बैरियर

- 40 डिजिटल कैमरे

----

यह रहेंगी चुनौती

- सड़कों पर दौड़ रहे हैं: 10 हजार टेंपो

- डग्गामार बसें : 1 हजार

- रोजाना दो पहिया वाहनों का इस्तेमाल : 20 हजार

- सिग्नल लाइट नहीं हैं: 20 चौराहों पर

- रोजाना ट्रैक्टर ट्रॉली दौड़ती हैं: 4 हजार

- ट्रांसपोर्ट में खड़े रहते हैं: 50 ट्रक

- शहर की सड़कों पर खुले कट : 40

------

एमडीए से मिलने वाले 78 लाख रुपयों से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरस्त किया जाएगा। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को तीन जोन में बांटा जाएगा।

-मंजिल सैनी एसएसपी

Posted By: Inextlive