डोप टेस्ट में कई भारतीय एथलीटों के फेल होने के बाद खेल मंत्री अजय माकन के निर्देश पर विदेशी कोच यूरी ओग्रोदनिक को हटा दिया गया है.

अजय माकन ने ने पिछले दिनों आठ एथलीटों के डोप टेस्ट में फ़ेल हो जाने पर शर्मिंदगी जताते हुए कहा कि सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी इन खिलाड़ियों के कोच और उनके साथ रह रहे अधिकारियों की बनती है।

दिल्ली में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कई कम पढे-लिखे खिलाड़ियों को इस बात की पूरी जानकारी नहीं रहती है कि वो कौन सा पदार्थ इस्तेमाल कर सकते हैं और कौन सा नहीं। इस सूरत में कोचों की ज़िम्मेदारी और बढ़ जाती है।

कई क़दम
भविष्य में ऐसी घटनाएँ फिर न हो, इसको सुनिश्चित करने के लिए अजय माकन ने कई और निर्देश भारतीय खेल प्राधिकरण और खेल मंत्रालय के लिए जारी किए हैं।

सबसे पहला निर्देश इन एथलीटों के साथ काम कर रहे विदेशी कोचों को तुरंत हटा दिए जाने का है। दूसरा निर्देश खेल प्राधिकरण को दिया गया है कि वो तीन दिनों के भीतर ये जांच कर बताए कि एनआईएस पटियाला में ये नशीले पदार्थ पहुंचे कैसे।

मंत्री ने साथ ही कहा कि एथेलेटिक्स फ़ेडेरेशन को भी इसकी जवाबदेही लेनी होगी कि ये घटना कैसे हुई। अजय माकन ने कहा कि एथेलेटिक्स फ़ेडरेशन की सिफ़ारिश पर ही इन कोचों और खिलाड़ियों पर करोंड़ो रूपए ख़र्च किए जाते हैं।

साथ ही ये भी सुझाव दिया गया है कि डोप टेस्ट को कम अंतराल में किया जाना चाहिए। खेल मंत्री ने इस पूरे मामले पर एक जांच समिति के गठन की भी घोषणा की है।

स्वर्ण पदक पर धब्बा
पिछले दिनों एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली अश्विनी अकुंजी और एक अन्य एथलीट प्रियंका पंवार भी डोप टेस्ट में पॉजीटिव पाई गई हैं।

अश्विनी अकुंजी उसी 4 गुना 400 मीटर रिले टीम का हिस्सा है जिसके दो सदस्य पहले ही डोप टेस्ट में पॉजीटिव पाए जा चुके हैं। अश्विनी और प्रियंका को एनाबॉलिक स्टेरायड के इस्तेमाल का दोषी पाया गया है।

ये दोनों एथलीट एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेने जापान जा रही टीम का हिस्सा थे लेकिन अब उन्हें टीम से हटा लिया गया है।

पिछले कुछ दिनों में भारत के आठ एथलीट डोप टेस्ट में फ़ेल हुए हैं। अश्विनी और प्रियंका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के निदेशक एमएल डोगरा ने अश्विनी और प्रियंका के निलंबन की पुष्टि की है।

इन दोनों का टेस्ट भी पिछले हफ्ते पटियाला में एंटी डोपिंग एजेंसी ने किया था।

Posted By: Inextlive