जेद्दा से सिंगापुर जा रहा एक मालवाहक जहाज 'मोल कंफर्ट' मुंबई से 840 नॉटिकल मील दूर समुद्र में डूब गया. भारतीय तटरक्षक बल ने हालांकि उसके सभी 26 क्रू मेंबर्स को बचा लिया.


पता नहीं क्या ले जा रहा था शिपकोस्ट गार्ड समुद्री राहत समन्वय केंद्र ने मोल कंफर्ट के क्रू मेंबर की सहायता के लिए तीन मालवाहक जहाजों के रूट चेंज कर दिए. क्रू मेंबर में 12 रूस और 14 फिलीपीन के नागरिक हैं. तटरक्षक बल के अधिकारियों ने बताया कि 316 मीटर लंबा 'मोल कंफर्ट' 450 कंटेनरों को लादकर सऊदी अरब से चला था. बीच समुद्र में यह दो भागों में टूट गया. ऐसा कैसा हुआ इसका पता अभी नहीं चल सका है. साथ ही यह भी पता नहीं चला है कि जहाज में क्या लदा था?

Posted By: Satyendra Kumar Singh