Meerut : स्कूल कॉलेजों और पार्टीज में नशा करने का ट्रेंड काफी बढ़ गया है. ये नशा दिखने में जितना आसान है उतना ही जिंदगी में उतनी मुश्किलें पैदा करता है. सूखा नशा. कोकेन चरस अफीम की लत युवाओं को लगाई जा रही है. पुलिस ने ऐसे ही एक गिरोह को पकड़ा जो यूथ के खून में नशा दौड़ाने का इंतजाम कर रहे थे. पढि़ए ये रिपोर्ट...

काला कारोबार
इस बात की सुगबुगाहट तो लंबे समय से थी कि सिटी में नशे का काला कारोबार हो रहा है। ये बात तब और पुख्ता हो गई जब मेडिकल थाना पुलिस ने चार तस्करों से दो किलो कोकीन बरामद की। इसकी कीमत तकरीबन ढाई करोड़ आंकी गई है।

दो किलो कोकीन बरामद
शनिवार को एसपी सिटी ओमप्रकाश सिंह ने खुलासा किया कि कोकीन का काला कारोबार वेस्ट यूपी में हो रहा है। मेडिकल थाना पुलिस को सूचना मिली कि गढ़ की ओर से चार लोग रूपकिशोर, सतेन्द्र, लोकेश, शीशपाल बस से भारी मात्रा में कोकीन लेकर मेरठ पहुंच रहे हैं। इन चारों को ये नशीला पदार्थ काली नदी पुल पर विधूड़ी नाम के व्यक्ति को देना था। चारों अभियुक्तों के पास से पुलिस को 500-500 ग्राम कोकीन के चार पैकेट और एक-एक चाकू बरामद किया है। इन सभी के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

टीम गठित
एसपी सिटी ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि शहर में युवाओं द्वारा नशीला पदार्थ इस्तेमाल करने की सूचना मिलती रही है। लेकिन कोई ठोस सबूत नहीं मिले। शहर में दो किलो कोकीन का पकड़ा जाना बेहद गंभीर है और इस बात की पुष्टि करता है कि शहर में कोकीन की खपत हो रही है। ऐसे में एक टीम गठित की गई है जो पता लगाएगी कि ये नेटवर्क कितना बड़ा है। और मेरठ में नशे का कारोबार किन लोगों के बीच चलाया जा रहा है।

बाबा अमरोहा में दिया था माल
गैंग के सरगना रूपकिशोर ने बताया कि जब वो शुक्रवार को अमरोहा बस स्टैंड पर बीड़ी पी रहा था, तभी तकरीबन 60 साल के एक आदमी ने उसे ये सामान दिया और इस सामान को मेरठ में काली नदी के पुल पर विधूड़ी नाम के व्यक्ति को देने को कहा। उसने अपनी पहचान बाबा अमरोहा बताई। सामान देने के बदले चारों अभियुक्तों को 15 लाख रुपए वसूलने थे।
'हमें स्कूली छात्रों के नशीला पदार्थ इस्तेमाल होने की सूचना कई बार मिलती रही है। अब इतनी मात्रा में नशीला पदार्थ मिलना गंभीर मामला है। ऐसे में मेरठ में चोरी-छिपे होने वाली रेव पार्टियों की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता.'
-ओमप्रकाश सिंह, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive