जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में इस साल अब तक की सबसे तेज ठंड रही है। श्रीनगर समेत कई जगहों पर न्यूनतम तापमान 0 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि इस सर्दी में सबसे ज्यादा ठंड लेह में पाया गया है।

जम्मू-कश्मीर की ठंड
जम्मू कश्मीर में ठंड की वजह से लोगों की हालत खराब है। सड़कों पर कोहरे और धुंध के चलते वाहनों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि इस साल जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में अब तक की सबसे तेज सर्दी रही।

श्रीनगर और लेह का तापमान
मंगलवार रात श्रीनगर में अब तक की सबसे तेज सर्द वाली रात रही। बता दें कि तापमान 0 से 1.7 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे दर्ज किया गया है। तेज ठंड को लेकर मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर के लेह में इस साल सबसे ज्यादा ठंड है, जहां न्यूनतम तापमान माइनस 10.2 डिग्री से भी नीचे दर्ज किया गया है।

कारगिल पर भी ठंड का कहर
मौसम विभाग के मुताबिक कारगिल का न्यूनतम तापमान 0 से 6.6 डिग्री नीचे रहा। बता दें कि इस साल पहलगाम में न्यूनतम तापमान माइनस 2.7 और गुलमर्ग में माइनस 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। जम्मू में शहर का न्यूनतम तापमान 8.8, कटरा में 9.6, बटोटे में 5.5, बनिहाल में 5.7 और भदरवाह में 2.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। शहरों में सुबह ऐसा पहली बार देखा गया कि नलों में पानी तक जम गये हैं। बर्फ को पिघलने तथा ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं।

Posted By: Prabha Punj Mishra