KANPUR:

अब कानपुराइट्स वाटर एटीएम कार्ड सें 5 रूपए में 20 लीटर प्यूरीफाई पानी ले सकते हैं। जी हां, सिटी के मालरोड स्थित नानाराव पार्क में ट्यूजडे को डीएम डॉ। रोशन जैकब ने वॉटर एटीम का इनॉग्रेशन किया। अक्षय जल संस्थान की ओर से लगाए गए इस प्लांट में स्वच्छ जल मिलेगा, जो कि कई मशीनों से छन कर आएगा। सिटी में यह दूसरा प्लांट है। इस तरह का एक और प्लांट इंदिरानगर में लगा हुआ है। संस्था के संस्थापक वैभव बाजपेई ने बताया कि यूपी में सबसे पहले कानपुर में ही ऐसा प्लांट लगाया गया है, जो कार्ड से लोगों को स्वच्छ पानी मुहैया कराएगा।

यह है खासियत

वैभव बाजपेई ने बताया कि पानी लेने के लिए एक प्लास्टिक कार्ड खरीदना होगा, जिसमें रुपए रिचार्ज कराने होंगे। आधुनिक 7 स्टेज फिल्टरेशन तकनीक से युक्त मशीन से पानी के लिए इस कार्ड को उपभोक्ता मशीन में लगाएगा और जितने लीटर पानी चाहिए, उसमें फीड कर दे। पांच रुपए में 20 लीटर पानी लिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि संस्था की ओर से भी पानी भरने के लिए कैन दिया जा रहा है, जिसकी कीमत करीब तीन सौ रुपए है। पब्लिक अपना बर्तन या बोतल भी ला सकती है। वाटर एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड लगाने पर वह जरूरत के मुताबिक 1 से 20 लीटर तक पानी उपलब्ध कराएगी।

Posted By: Inextlive