- हादसे में गंभीर रूप से घायल दो की हालत खतरे से बाहर, प्राइमरी ट्रीटमेंट के बाद चार लोग भेजे गए घर

PRAYAGRAJ: डम्पर के साइड मारने से मंगलवार भोर पिकअप पलट गया। पिकअप सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में संजय उर्फ रमाकांत मौर्य (35), श्यामनाथ (48) व जटाशंकर (51) शामिल हैं। गुल्लू मौर्य व बलवंत बिन्द उर्फ ओझा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को एसआरएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। चालक अरुण कुमार बिन्द सहित छह को हल्की चोटें आई। घटना करछाना के भीरपुर चौकी एरिया में आर्गन हॉस्पिटल के पास हुई। पिकअप में चालक समेत कुल नौ लोग सवार थे।

पिकअप में सवार थे कुल नौ लोग

मीरजापुर जिले के विंध्याचल थाना क्षेत्र स्थित नकटा गांव निवासी संजय उर्फ रमाकांत मौर्य पुत्र लालचंद्र मौर्य, सिकराकला गांव के श्यामनाथ पुत्र रामअभिलाष , जोधीपुर गांव निवासी जटाशंकर पुत्र स्व। गुड्डन व रामेश्वर, बलवंत, अवधेश कुमार, ओम प्रकाश फूल की खेती करते हैं। माण्डा के बेला अहिरान निवासी ओमप्रकाश केवट वहां फूल खरीदने गया हुआ था। भोर करीब चार बजे सभी पिकअप में अपने-अपने फूल का गट्ठर लाद कर चालक सिकरा निवासी अरुण कुमार के साथ नैनी फूल मण्डी आ रहे थे। पिकअप में कुल नौ लोग सवार थे।

करछना के भीरपुर एरिया में हुआ हादसा

पिकअप करछना के भीरपुर चौकी एरिया में आर्गन हॉस्पिटल के पास जैसे पहुंचा कि सामने से आ रहे डम्पर ने साइड लेते हुए डाला के पिछले हिस्से में टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप पलटकर रोड किनारे जा गिरी। हादसा होते ही डम्पर सहित चालक भाग निकले। खबर मिलते ही पहुंची पुलिस ने देखा तो पिकअप सवार संजय उर्फ रमाकांत मौर्य, श्यामनाथ व जटाशंकर की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। वहीं गंभीर रूप से घायल बलवंत उर्फ ओझा बिन्द व रामेश्वर मौर्य को पुलिस ने एसआरएन हॉस्पिटल में एडमिट करवाया। यहां उपचार के बाद दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई गई। मामूली रूप से जख्मी ओम प्रकाश केवट, ओम प्रकाश व अवधेश कुमार व चालक अरुण कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।

फूट-फूट कर बिलख पड़ीं बेटियां

हादसे में पति संजय की मौत की खबर सुनते ही पत्‍‌नी मनोरमा व चार बेटियां फूट-फूट कर बिलख पड़ीं। श्याम नाथ की पत्‍‌नी मतावी देवी व दो बेटे व एक बेटी का भी रो-रो कर बुरा हाल रहा। उधर जटाशंकर की मौत से गमजदा उसकी पत्‍‌नी पत्ती देवी व बेटा एवं दो बेटियों के आंसु रुक नहीं रहे थे।

Posted By: Inextlive