जम्‍मू-कश्‍मीर के कुपवाड़ा में सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में कर्नल और एक जवान शहीद हो गया है। मुठभेड़ कल रात से जारी है।

उपचार के दौरान हुई मौत
कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना के जवानों और आतंकियों में कल रात से चल रही मुठभेड़ में कर्नल और एक जवान शहीद हो गया है। गोली लगने के बाद जख्मी जवान और कर्नल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई है। बताते चलें कि कल सोमवार की रात बाक फॉरेस्ट क्षेत्र में लश्कर-ए-तैयबा के कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना सेना को मिली थी। सूचना पर सेना ने इलाके के चारों तरफ से घेर लिया था। सेना के आरआर और चार पैरा के जवानों ने आतंकियों को मार गिराने के लिए संयुक्त कार्रवाई कल से ही जारी रखी है।

लश्कर के आतंकी

जानकारी के अनुसार, लश्कर के आतंकियों ने सेना के जवानों से घिर जाने पर जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी थी। इसके बाद दोनों तरफ से मुठभेड़ शुरू हो गई। फिलहाल, किसी के मारे जाने की कोई सूचना नहीं है। गौरतलब है कि कुपवाड़ा में शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में आरआर के दो जवान जख्मी हो गए थे। संभावना जताई जा रही है कि ये वही आतंकी हैं।

inextlive from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari