-स्टेट की सभी यूनिवर्सिटीज के बीएड कॉलेज के लिए कंबाइंड इंट्रेंस टेस्ट कंडक्ट करने की तैयारी

-वेडनसडे को एचआरडी डिपार्टमेंट में कई यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार और एग्जामिनेशन कंट्रोलर के साथ डायरेक्टर हायर एजुकेशन की मीटिंग हुई

-बहुत जल्दी सभी यूनिवर्सिटीज के रजिस्ट्रार और एग्जामिनेशन कंट्रोलर को अपने सुझाव से रिलेटेड रिपोर्ट के साथ मीटिंग करने को कहा गया

द्भड्डद्वह्यद्धद्गस्त्रश्चह्वह्म@द्बठ्ठद्ग3ह्ल बीएड में एडमिशन के लिए कोल्हान यूनिवर्सिटी (केयू) तो अपने कॉलेजेज के लिए सेंट्रलाइज्ड इंट्रेंस टेस्ट कंडक्ट नहीं करा सका लेकिन केयू की उस इनीसिएटिव ने रंग लाया और अब गवर्नमेंट स्टेट के सभी बीएड कॉलेजेज के लिए कंबाइंड इंट्रेंस टेस्ट कंडक्ट कराने की तैयारी में है। इसको लेकर वेडनसडे को रांची स्थित एचआरडी डिपार्टमेंट में हायर एजुकेशन के डायरेक्टर के साथ कई यूनिवर्सिटीज के रजिस्ट्रार, असिस्टेंट रजिस्ट्रार और एग्जामिनेशन कंट्रोलर की मीटिंग हुई, जिसमें स्टेट लेवल पर बीएड में एडमिशन के लिए कंबाइंड इंट्रेंस टेस्ट कंडक्ट कराने पर सहमति बनी।

जैसे मेडिकल और इंजीनियरिंग के लिए होता है

बीएड में एडमिशन के लिए भी उसी तरह कंबाइंड इंट्रेंस टेस्ट कंडक्ट किया जाएगा जिस तरह पूरे स्टेट के इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए किया जाता है। सबसे अहम बात तो यह है कि बीएड के इस कंबाइंड इंट्रेंस टेस्ट में सभी बीएड कॉलेज को शामिल होना होगा। इसमें कांस्टीट्यूएंट बीएड कॉलेजेज के अलावा प्राइवेट एफिलिएटेड और माइनॉरिटी बीएड कॉलेजेज भी शामिल होंगे।

ऐसे होगा टेस्ट, और यूं होगा एडमिशन

बीएड के लिए कंबाइंड इंट्रेंस टेस्ट के क्वेचन का पैटर्न तो बाद में तय किया जाएगा। हां, इंट्रेंस फॉर्म भरते समय ही स्टूडेंट्स को प्रायोरिटी में यूनिवर्सिटी का नाम लिखना होगा, ताकि इंट्रेंस के रिजल्ट के बाद मेरिट लिस्ट बनाते समय उसका ध्यान रखा जाए। इंट्रेंस टेस्ट में मिली रैकिंग और स्टूडेंट्स द्वारा फॉर्म में भरे गए उनके प्रिफरेंस के एकॉर्डिग ही उन्हें कॉलेज एलॉट किया जाएगा।

केयू के एग्जामिनेशन कंट्रोलर थे मीटिंग में

मीटिंग में शामिल होने वालों में हायर एजुकेशन के डायरेक्ट डीएन ओझा के अलावा हायर एजुकेशन के डिप्टी डायरेक्ट एन ठाकुर, केयू के एग्जामिनेशन कंट्रोलर डॉ गंगा प्रसाद, रांची यूनिवर्सिटी से एग्जामिनेशन कंट्रोलर अनिल महतो, आरयू के डीएसडब्ल्यू डॉ एसपी गुप्ता, नीलांबर-पीतांबर के रजिस्ट्रार डॉ अमर सिंह, विनोबा भावे यूनिवर्सिटी के एग्जामिनेशन कंट्रोलर डॉ एएम सिद्दकी और एसकेएमयू के एसिस्टेंट रजिस्ट्रार इग्नाशियत मरांडी आदि थे।

केयू में बीएड की 1500 सीट्स हैं

कोल्हान यूनिवर्सिटी में बीएड के कुल 14 कॉलेजेज हैं। इनमें 7 कांस्टीट्यूएंट और 7 प्राइवेट एफिलिएटेड हैं। जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज में 2 सौ और बाकी के सभी कॉलेजेज में 100-100 सीट्स हैं यानी सभी कांस्टीट्यूएंट और प्राइवेट बीएड कॉलेजेज को मिलाकर केयू में बीएड की कुल 1500 सीट्स हैं। कांस्टीट्यूएंट कॉलेजेज में जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज, को-ऑपरेटिव कॉलेज, ग्रेजुएट कॉलेज फॉर वीमेन, बहरागोड़ा कॉलेज, टाटा कॉलेज चाईबासा, महिला कॉलेज चाईबासा और जेएलएन कॉलेज चक्रधरपुर शामिल हैं। प्राइवेट कॉलेजेज में एनएसआईईडी, करीम सिटी कॉलेज, जामिनी कान्त बीएड कॉलेज, लोयला कॉलेज ऑफ एजुकेशन, स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन, इंस्टीट्यूट फॉर एजुकेशन और आशु किस्कु मेमोरियल एवं रवि किस्कू टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज शामिल हैं।

बीएड हमेशा रहा है बदनाम

कोल्हान यूनिवर्सिटी की बात करें तो बीएड हमेशा से बदनाम रहा है। पिछले कुछ सालों से तो ऐसी स्थिति बन गई है कि कभी मेरिट लिस्ट में गड़बड़ी पाई जाती है तो कभी एडमिशन पर उठ जाते हैं सवाल। बहरागोड़ा कॉलेज में बीएड मामले को लेकर प्रिंसिपल तक का मर्डर हो चुका है। सिटी स्थित को-ऑपरेटिव कॉलेज में हर साल बीएड एडमिशन हंगामे का शिकार होता रहा है। इस कॉलेज में पिछले साल बीएड की मेरिट लिस्ट तैयार करने वाली टीम ने अपना काम ही छोड़ दिया था। पिछले दो साल से तो को-ऑपरेटिव कॉलेज में सभी सीट्स पर एडमिशन भी नहीं हो पाए। इस बार मेरिट लिस्ट कॉलेज द्वारा तैयार की गई और उसे यूनिवर्सिटी से अप्रूव किया गया फिर भी वीमेंस कॉलेज और को-ऑपरेटिव कॉलेज में बीएड की मेरिट लिस्ट में काफी गड़बडि़यां पाई गई हैं।

एक नजर इधर भी

- पूरे स्टेट में गवर्नमेंट द्वारा संचालित, यूनिवर्सिटी के कांस्टीट्यूएंट और प्राइवेट बीएड कॉलेजेज की संख्या 117 है

- स्टेट यूनिवर्सिटीज की संख्या 5 है

- इन सभी कॉलेजेज के लिए कंबाइंड इंट्रेंस टेस्ट कंडक्ट किया जाएगा

- कंबाइंड इंट्रेंस को लेकर बहुत जल्दी सभी यूनिवर्सिटीज के रजिस्ट्रार और एग्जामिनेशन कंट्रोलर की मीटिंग होगी

- कोल्हान यूनिवर्सिटी में बीएड कॉलेजेज की संख्या 14 है, जिनमें 7 कांस्टीट्यूएंट और 7 प्राइवेट एफिलिएटेड कॉलेजेज हैं

- सिटी में कुल 6 बीएड कॉलेजेज है इनमें, तीन कांस्टीट्यूएंट और तीन प्राइवेट कॉलेजेज शामिल हैं

- कंबाइंड इंट्रेंस टेस्ट में कांस्टीट्यूएंट के अलावा प्राइवेट और माइनॉरिटी कॉलेजेज को भी शामिल किया जाएगा

स्टेट के सभी यूनिवर्सिटीज के बीएड कॉलेजेज में एडमिशन के लिए कंबाइंड इंट्रेंस टेस्ट कंडक्ट कराने को लेकर हायर एजुकेशन के डायरेक्टर के साथ हमारी मीटिंग हुई है। इसको लेकर आगे बहुत जल्दी स्टेट के सभी यूनिवर्सिटीज के रजिस्ट्रार और एग्जामिनेशन कंट्रोलर की फिर से मीटिंग होगी।

- डॉ गंगा प्रसाद, एग्जामिनेशन कंट्रोलर केयू

बीएड के लिए स्टेट लेवल पर कंबाइंड इंट्रेंस टेस्ट कंडक्ट करना अच्छा इनीसिएटिव है। ऐसा होने पर कॉलेज और यूनिवर्सिटी लेवल पर स्टूडेंट्स का कोई ग्रिवांस नहीं होगा और ट्रांसपेरेंसी बनी रहेगी।

- डॉ आरके दास, प्रिंसिपल को-ऑपरेटिव कॉलेज

Posted By: Inextlive