i exclusive

-यूपी लोक सेवा आयोग में सीबीआई जांच के आए में कम्बाइंड लोअर सब-ऑर्डिनेट का इंटरव्यू खत्म

vikash.gupta@inext.co.in

ALLAHABAD: कम्बाइंड लोअर सब-ऑर्डिनेट 2015 एग्जाम का इंटरव्यू शुक्रवार को सीबीआई जांच के साए में समाप्त हो गया। यह पहला मौका रहा, जब एक तरफ आयोग के भीतर सीबीआई के अधिकारी आते और जाते रहे तो उधर इंटरव्यू भी चलता रहा। करीब डेढ़ माह तक चले इंटरव्यू के दौरान अभ्यर्थी भी तमाम आशंकाओं से जूझते रहे। आयोग ऑफिस के बाहर केवल वही अभ्यर्थी और उनके परिजन पहुंचे थे, जिनका इंटरव्यू था। दैनिक जागरण-आई नेक्स्ट ने इन अभ्यर्थियों से बात की तो उन्होंने नाम न छापने की शर्त पर इंटरव्यू को संतोषजनक बताया।

20 मिनट तक अग्नि परीक्षा

इंटरव्यू देकर बाहर निकली एक महिला अभ्यर्थी ने कहा कि आयोग ने एक-एक अभ्यर्थी को हर उस कसौटी पर कसकर तराशने की कोशिश की, जिसकी उम्मीद एक्सप‌र्ट्स पैनल से की जाती है। इस दौरान पिछले दिनों इंटरव्यू में शामिल हो चुके एक अन्य अभ्यर्थी ने महिला अभ्यर्थी से पूछा कि उनका इंटरव्यू कितने समय तक चला तो उन्होंने बताया कि करीब 20 मिनट। महिला अभ्यर्थी के इस जवाब पर बाकी लोग चौंक पड़े। दरअसल, ज्यादातर अभ्यर्थियों का इंटरव्यू आठ से नौ मिनट तक ही चला है। लेकिन अंतिम दिन एक्सप‌र्ट्स ने एक-एक अभ्यर्थी से 15 से 20 मिनट तक लगातार सवाल किए

फॉरेन पॉलिसी से रिलेटेड सवाल छाए

लोअर सब-ऑर्डिनेट के इंटरव्यू में पहले दिन से ही राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय चुनिंदा मुद्दों पर अभ्यर्थियों से सवाल दागे गए। अभ्यर्थियों के मुताबिक

-भारत-चाइना, इजराइल-फिलिस्तीन संबंधों पर सवाल पूछे गए।

-फॉरेन पॉलिसी, डोकलाम विवाद और बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ पर सवाल हुए।

-इंटरव्यू में शामिल एक एक्सपर्ट ने तुलसीदास का दोहा पढ़कर सुनाया और जानने की कोशिश की कि क्या तुलसीदास नारी विरोधी थे?

-क्या भारत में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ होने चाहिए। -क्या बेसिक शिक्षा की मौजूदा हालत का असर माध्यमिक और उच्च शिक्षा पर भी पड़ रहा है।

-कैबिनेट महिला मंत्रियों के नाम भी पूछे गए।

- 04 जनवरी से शुरू हुआ था इंटरव्यू

- 24 अप्रैल 2016 हुई थी लिखित परीक्षा।

-19 दिसम्बर 2017 को जारी हुआ था इसका रिजल्ट।

- 10,610 परीक्षार्थी शामिल हुए थे इलाहाबाद एवं लखनऊ जनपद में हुई परीक्षा में।

-616 सामान्य चयन के और विशेष चयन के 19 पद थे।

- 2113 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए बुलाए गए थे।

Posted By: Inextlive