- सर्दी आते ही शुरू हो जाती हैं चहलकदमी

- पिछले दिनों मोदीनगर से पकड़े गए थे, तीन बावरिये

- पुलिस ने बावरियों से निपटने को रणनीति की शुरू

आई एक्सक्लूसिव

सुंदर सिंह

Meerut: मौसम का पहला कोहरा जहां अपने साथ ठंड का पैगाम लेकर आता है। वहीं अनजाना डर भी सताने लगता है। ठंड शुरू होते ही बावरिया गिरोह का डर लोगों को सताना शुरू कर देता है। हाल ही में मोदीनगर से दो बावरियों को पुलिस ने गिफ्तार भी किया है।

कौन होते हैं बावरिया

बावरिया एक घुमंतू जनजाति है। आबादी से दूर सड़क के किनारे डेरा डालकर रहने वाली यह जाति स्वभाव से क्रूर होती है। यही कारण है कि इनका गिरोह जहां भी लूटपाट करता है, हत्या या मारपीट जरूर करता है। मुजफ्फरनगर के झिझांना में 28 से ज्यादा गांव इस जाति से भरे पड़े हैं। इसके अलावा अलीगढ़ में बड़ी संख्या में बावरिया पाए जाते हैं। मेरठ में किठौर, सरधना, व शहर में टीपीनगर व गंगानगर बावरियों के लिए मुफीद क्षेत्र रहे हैं।

कैसे करते हैं वारदात

- ये लोग एक साथ पांच से दस के ग्रुप में क्राइम करने के लिए घर से निकलते हैं।

- दिवाली के दिन ये लोग पूजा-पाठ कर अपना पैतृक स्थान छोड़कर वारदात के लिए जाते हैं

- ये जिस जिले में धावा बोलते हैं, आबादी से बाहर अपना हेडक्वाटर बनाते हैं

-भीख मांगने के बहाने ये अपना शिकार तलाश करते हैं

- एक रात में चार से छह स्थानों को टारगेट कर धावा बोलते हैं

- अपने हेडक्वाटर से निकलते वक्त ये पूजा-पाठ करते हैं, खास बात ये है कि जब तक पूरा गिरोह वापस नहीं लौटता, महिलाएं अखंड ज्योति जलाती हैं

-पहले यह गिरोह ट्रेनों और बसों में सफर करता है, लेकिन अब कुछ गिरोह के सदस्यों ने अपनी गाड़ी खरीद ली है

- यह गिरोह अपने पास हथियार नहीं रखता, वारदात से पहले कुछ दूरी से ही डंडों अथवा सरियों का इंतजाम करता है

- घटना स्थल से पहले ये अपने कपड़े उतार देते हैं, केवल कच्छा और बनियान में अपराध करते हैं

- गिरोह के सदस्य वारदात से पहले शरीर पर तेल मलते हैं, ताकि पकड़े जाने पर फिसलन के कारण आसानी से छूट जाएं

-शिकार के घर धावा बोलते ही लूटपाट से पहले यह गिरोह हत्या और मारपीट का दौर शुरू कर देता है, विशेषकर सिर और नाक को निशाना बनाते हैं

- हत्या, मारपीट करने के बाद ये लोग घटना स्थल के आस-पास शौच भी करते हैं, यह बावरिया गैंग की पुष्टि समझी जाती है। जानकारों के अनुसार यह उनका टोना टोटका भी है

पिछले साल सर्दियों में कच्छा बनियान गिरोह ने काफी वारदातों को अंजाम दिया था। इस बार अभी से इनकी निगरानी शुरू कर दी है।

अजय सहदेव, एसपी क्राइम

--

Posted By: Inextlive