स्मार्ट सिटी की फोटो लगाएं

स्पेशल

नंबर गेम

56 प्रोजेक्ट हुए पास

50 प्रोजेक्ट के डीपीआर बने

48 प्रोजेक्ट के हुए टेंडर

28 प्रोजेक्ट पर वर्क शुरू

9 प्रोजेक्ट हुए पूरे

बाक्स

इसे भी जानें

स्मार्ट सिटी फंड-1000 करोड़

प्रोजेक्ट अमाउंट-848.38 करोड़

प्रशासनिक व्यय-76.34 करोड़

ग्रांड टोटल-924.72 करोड़

- स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में नहीं दिख रही रफ्तार, जनता भी कर रही इंतजार

- अगले माह तक कई प्रोजेक्ट शुरू किए जाने की उम्मीद, कमिश्नर ने संभाली कमान

abhishekmishra@inext.co.in

LUCKNOWस्मार्ट सिटी को स्मार्ट बनाने के लिए नियमित रूप से बैठकें हो रही हैं, प्रोजेक्ट भी बन रहे हैं और उन प्रोजेक्ट को धरातल पर लाने के लिए धड़ाधड़ टेंडर भी किए जा रहे हैं लेकिन हकीकत यह है कि शहर को स्मार्ट बनाने के लिए की जा रही कवायदों की रफ्तार बेहद धीमी है, जिससे शहरवासियों को शहर स्मार्ट बनता नहीं दिख रहा है। हालांकि अब जरूर प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए कड़ी मशक्कत शुरू कर दी गई है और आश्वासन दिया जा रहा है कि अगले माह से स्मार्ट सिटी के काम युद्धस्तर पर शुरू हो जाएंगे। जिसमें प्रमुख रूप से कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को शुरू किया जाना है।

56 प्रोजेक्ट्स हुए पास

अभी तक की बात करें तो स्मार्ट सिटी के अंतर्गत कुल 56 प्रोजेक्ट्स पास हुए हैं। जिसमें स्मार्ट सिग्नल, कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, पार्को में वाई-फाई की सुविधा, पोर्टेबल कॉम्पैक्टर्स, रेस्टोरेशन ऑफ लाल बारादरी, वन लखनऊ यूनिफाइड स्मार्ट मोबिलिटी कार्ड, कैसरबाग एरिया में पेयजल व सीवर लाइन इत्यादि शामिल है।

बाक्स

ये प्रोजेक्ट हुए पूरे

1-6 पार्को में वाई-फाई की सुविधा

2-आईसीटी फॉर सिटी बस सर्विसेज

3-स्मार्ट कम्युनिटी बिंस

4-सोलर रूफ टॉप

5-एनर्जी एफिशियंट स्ट्रीट लाइट्स

6-कैपेसिटी बिल्डिंग (कमांड एंड कंट्रोल सेंटर)

7-20 प्वाइंट पर पोर्टेबल कॉम्पैक्टर्स

8-लखनऊ स्मार्ट सिटी एप 311 एक्टिव

सामंजस्य की कमी

स्मार्ट सिटी में रफ्तार न आने की प्रमुख वजह विभागों में आपसी सामंजस्य न होना है। चूंकि कई प्रोजेक्ट ऐसे हैं, जिनमें दूसरे विभागों को टेंडर करना है लेकिन उसमें भी देरी बरती गई। हालांकि अब कमिश्नर मुकेश मेश्राम के कड़े तेवरों के बाद सभी विभागों ने प्रोजेक्ट के टेंडर करना शुरू कर दिया है।

बाक्स

प्रोजेक्ट का इंतजार

1-कमांड एंड कंट्रोल सेंटर- सेंटर का भवन बनकर तैयार हो चुका है। इस सेंटर के शुरू होने से पब्लिक को घर बैठे ट्रैफिक के साथ-साथ पार्किग व नगर निगम से जुड़ी कई सुविधाओं की जानकारी आसानी से मिल सकेगी। वजह यह है कि इस सेंटर से उक्त सभी सुविधाओं को इंटीग्रेट कर दिया जाएगा।

वर्तमान स्थिति- सर्विसेस इंटीग्रेट की जा रहीं

उम्मीद- 15 दिसंबर तक कमांड एंड कंट्रोल सेंटर होगा शुरू

2-स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल- अभी तक सिर्फ दो चौराहों पर ही स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल लगे हैं। करीब 50 चौराहों पर इन्हें लगाना जाना है।

वर्तमान स्थिति- वर्क इन प्रोग्रेस

उम्मीद-अगले माह तक सिग्नल लगने की संभावना

3-पैलिकन क्रॉसिंग- प्रमुख प्वाइंट पर इस सुविधा को शुरू किया जाना है। इसमें पब्लिक के इशारे पर ट्रैफिक सिग्नल चलेंगे।

वर्तमान स्थिति- सुविधा शुरू नहीं

उम्मीद- अगले माह तक शुरू होने की संभावना

4-स्मार्ट रोड- शहर के प्रमुख मार्गो को स्मार्ट रोड में कंवर्ट किया जाना है।

वर्तमान स्थिति- दो जगह काम शुरू, एक की प्लानिंग पूरी

उम्मीद- अगले माह से दिखेगी रफ्तार

5-स्मार्ट पार्किग- इस सुविधा के अंतर्गत पब्लिक आसानी से जान सकती है कि पार्किग में जगह खाली है या नहीं

वर्तमान स्थिति- वर्क इन प्रोग्रेस

उम्मीद- अगले माह से शुरू होगा ट्रायल

6-वैरीयेबल मैसेज साइन- इसके अंतर्गत जगह-जगह स्मार्ट एलईडी बोर्ड लगाए जाने हैं, जिनके माध्यम से पब्लिक को पॉल्यूशन, सिटी बस लोकेशन, ट्रैफिक लोकेशन इत्यादि की जानकारी मिल सकेगी।

वर्तमान स्थिति- 2 से 3 चौराहों पर सुविधा शुरू

उम्मीद- अगले माह तक प्रोजेक्ट पूरा करने का लक्ष्य

7-सीवरेज- पेयजल सिस्टम-कैसरबाग एरिया में सीवरेज और पेयजल लाइन बिछाई जानी है।

वर्तमान स्थिति- सीवरेज का काम शुरू, पेयजल के लिए टेंडर

उम्मीद- फिलहाल सुविधा के लिए इंतजार

वर्जन

स्मार्ट सिटी में शामिल प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए निर्देश जारी किए जा चुके हैं। मैं अब खुद नियमित रूप से हर प्रोजेक्ट की स्थिति की मॉनीटरिंग कर रहा हूं। अगले माह कई प्रोजेक्ट शुरू हो जाएंगे।

मुकेश मेश्राम, कमिश्नर, लखनऊ

Posted By: Inextlive