- विभिन्न कोर्सेज के लिए भी डीएवी है पहली पसंद

- सीटों की संख्या के मामले में राज्य का सबसे बड़ा कॉलेज

DEHRADUN: डीएवी (पीजी) कॉलेज में आगामी सत्र के लिए जुलाई से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। डीएवी का कॉमर्स विभाग छात्रों की पहली पसंद है। साथ ही, संगीत, मनोविज्ञान और विज्ञान विषय में अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट शिक्षा में भी कॉलेज का अपना एक अलग ही रुतबा है।

मेरिट बेस पर किए जाते हैं प्रवेश

महाविद्यालय अर्थशास्त्र, गणित, भूगोल, शिक्षा शास्त्र, सांख्यिकी, हिंदी, अंग्रेजी साहित्य, चित्रकला, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, इतिहास, भारतीय संगीत, मनोविज्ञान, संस्कृत, विधि आदि विषयों में यूजी व पीजी कोर्सेज में उपाधि संचालित करता है। इसके साथ ही बीएड, मासकॉम, आईटी और एजुकेशन में पाठ्यक्रम सेल्फ फाइनेंस्ड मोड के तहत संचालित किए जा रहे हैं। बीएड में प्रवेश यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षा के माध्यम से, जबकि बाकी कोर्सेज में मेरिट के आधार पर प्रवेश दिए जाते हैं। डीएवी पीजी कॉलेज में गुणवत्तापरक शिक्षा बेहद कम फीस में उपलब्ध है। सेल्फ फाइनेंस कोर्सेज को छोड़ दें तो दो से चार हजार रुपये सालाना फीस पर यूजी और पीजी कोर्स में प्रवेश मिल जाता है। कॉलेज में एनसीसी, एनएसएस, शोध आदि की सुविधाएं भी मौजूद हैं। सेंट्रल यूनिवर्सिटी के साथ संबद्धता के चलते कॉलेज में यूनिवर्सिटी के निर्देशानुसार ही प्रवेश होते हैं। कॉलेज के प्राचार्य डॉ। देवेंद्र भसीन ने बताया कि कॉलेज में मेरिट बेस पर ही प्रवेश दिए जाएंगे।

कोर्सवाइज सीटों की स्थिति

बीए- क्ब्7भ्

बीकॉम-क्ख्00

बीएससी (पीसीएम)-भ्00

बीएससी (सीबीजी)-ब्फ्0

बीएससी (पीएसएम)-ख्00

एमए व एमससी- म्000

एलएलबी-फ्ख्0

सेल्फ फाइनेंस कोर्स में सीटें

बीएससी (आईटी)- म्0

बीएड- क्00

एमए (एजुकेशन)- फ्भ्

एमए (मासकॉम)-ख्0

पीजीडीसीए- फ्0

Posted By: Inextlive