वाणिज्य कर विभाग पहली बार व्यापारियों को बुला कर दे रहा है रिफंड

ALLAHABAD: वाणिज्य कर के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 कार्यालय में बुधवार को व्यापार मंडलों की एक बैठक आयोजित की गई। इसमें एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 ने व्यापारियों को बताया कि केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी में रिफंड का पखवाड़ा चलाया जा रहा है। इसके तहत जिन व्यापारियों का रिफंड जीएसटी में पेंडिंग है, उन्हें उपलब्ध कराया जाएगा।

पोर्टल पर करना होगा आवेदन

एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 ने बताया कि पेंडिंग रिटर्न पाने के लिए व्यापारियों को जीएसटी पोर्टल पर आवेदन करना होगा

इसके बाद आवेदन की एक हार्ड कॉपी विभाग के व्यापारी सुविधा केंद्र में जमा करके उसकी रसीद लेनी होगी

इसके बाद व्यापारी का रिफंड जल्द से जल्द निस्तारित कर दिया जाएगा

298

रिफंड के लिए आवेदन भरे गये थे

198

व्यापारियों ने हार्ड कॉपी विभाग में जमा कर दी थी

193

व्यापारियों को रिफंड का करीब 37 लाख रुपया दिया जा चुका है

100

व्यापारी ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक हार्ड कॉपी विभाग में जमा नहीं की है

डायरेक्ट खाते में रकम

ज्वॉइंट कमिश्नर एग्जीक्यूटिव एमबी सिंह ने बताया कि हार्ड कॉपी मिलने के 3 दिन के रिफंड व्यापारी के बैंक खाते में सीधे एनईएफटी कर दिया जा रहा है। मीटिंग में कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र गोयल ने कहा कि यह पहली बार हो रहा है कि विभाग व्यापारियों को बुलाकर उनका रिफंड दे रहा है। पहले तो व्यापारी ही रिफंड के लिए चक्कर लगाता रहता था। मीटिंग में ज्वॉइंट कमिश्नर एसके श्रीवास्तव, डिप्टी कमिश्नर एडमिनिस्ट्रेशन एके गौतम उपस्थित रहे। व्यापारियों की ओर से कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र गोयल प्रदेश उपाध्यक्ष विभु अग्रवाल अजय गुप्ता, ईस्टर्न चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से जी एस दरबारी, महामंत्री अनिल अग्रवाल मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive