- कमिश्नर ने किया एमडीए के 6 पार्को के ओपन जिम का लोर्कापण

- 6 पार्को में शुरू हुई ओपन जिम की व्यवस्था

- 26 लाख रूपये की लागत से आए झूले और जिम के उपकरण

- 10 उपकरण और एक झूला की व्यवस्था की गई है प्रत्येक पार्क में

Meerut । एमडीए की ओर से शहर के छह पार्को में तकरीबन 26 लाख रुपये की लागत से ओपन जिम की व्यवस्था की गई है। कमिश्नर और एमडीए अध्यक्ष डॉ। प्रभात कुमार ने मंगलवार को रक्षापुरम के सेक्टर-4 स्थित जोनल पार्क में झूला व जिम के उपकरणों का लोकार्पण किया। प्रत्येक पार्क में एक-एक झूला व जिम से संबंधित 10-10 उपकरण लगे हैं। इस मौके पर आयुक्त डॉ। प्रभात कुमार ने कहा कि व्यायाम से तन और मन दोनो स्वस्थ रहता है।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर सचिव एमडीए राजकुमार, मुख्य अभियंता दुर्गेश श्रीवास्तव,अधीक्षण अभियंता पीपी सिंह, अजय कुमार सिंह, एमडीए के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive