-पांच मार्च को आएंगे बनारस, तैयारी में जुटा रेलवे एडमिनिस्ट्रेशन

- सिटी से औडि़हार तक डबलिंग वर्क है लास्ट फेज में, जांच बाद ट्रायल

VARANASI

सिटी स्टेशन से लेकर औडि़हार तक डबलिंग व इलेक्ट्रिफिकेशन वर्क लास्ट फेज में पहुंच चुका है। इसे परखने के लिए पांच मार्च को रेल सेफ्टी कमिश्नर एसके पांडेय बनारस आ रहे हैं। उनकी रिपोर्ट के आधार पर ही इस रूट पर ट्रायल का टाइम तय किया जाएगा। बता दें कि सारनाथ से सिटी के बीच भी डबलिंग वर्क युद्धस्तर पर चल रहा है। एनई रेलवे के ऑफिसर्स के मुताबिक वाराणसी से बलिया के बीच लगभग 137 किमी लंबी नई रेल लाइन बिछा दी गई है। इस पर इलेक्ट्रिफिकेशन का कार्य भी तेजी से चल रहा है। सिटी से सारनाथ रेलवे स्टेशंस के बीच साढ़े सात किमी नई लाइन बिछाई जा रही है। इन दोनों स्टेशंस के बीच भी डबलिंग व इलेक्ट्रिफिकेशन को पूरा किया जा रहा है। पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि सिटी-सारनाथ, सिटी-कैंट, सिटी-बलिया समेत डिवीजन के प्रमुख रूट पर चल रहे दोहरीकरण और विद्युतीकरण का काम तेजी से चल रहा है। कैंट से सिटी स्टेशन के बीच नई लाइन बिछाने का काम भी युद्धस्तर पर चल रहा है।

स्टेशन पर पैसेंजर्स ने किया हंगामा

सिटी से औडि़हर स्टेशन तक डबलिंग वर्क को लेकर बुधवार को कई ट्रेंस विभिन्न स्टेशंस पर कुछ देर के लिए रोक दी गई थीं। इसको लेकर सारनाथ स्टेशन पर पैसेंजर्स ने हंगामा किया। वे परेशान थे कि आखिर ट्रेन क्यों रोकी गई है। हालांकि बाद में आफिसर्स ने जब हकीकत बताई तो वे शांत हुए। रेल ट्रैक के दोहरीकरण का कार्य युद्ध स्तर से चल रहा है। इसी कारण दोपहर में लगभग एक घंटे तक आशापुर रेलवे क्रांसिंग बंद कर दिया गया।

Posted By: Inextlive