गंगा की दो धारा होने की वजह से बना था द्वीप, लगाया जाएगा दस सीट वाला शौचालय

कमिश्नर डॉ। आशीष कुमार गोयल व डीएम सुहास एलवाई ने अलग-अलग क्षेत्रों का किया निरीक्षण

ALLAHABAD: गंगा की धारा बदलने के बाद बने गंगद्वीप में कोई सुविधा न होने से कमिश्नर डॉ। आशीष कुमार गोयल ने शुक्रवार को मेला क्षेत्र स्थित कैंप कार्यालय में सेक्टर मजिस्ट्रेटों की जमकर क्लास लगाई। कमिश्नर डॉ। गोयल, डीएम सुहास एलवाई, कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद व मेलाधिकारी राजीव कुमार राय अलग-अलग क्षेत्रों में निरीक्षण को पहुंचे। कमिश्नर ने गंगद्वीप में शौचालय, बिजली व जलापूर्ति की कमी को दूर करने के लिए स्पेशल सुविधाएं देने के लिए कहा है। इसके लिए खागा के नायब तहसीलदार श्री कुशवाहा को गंगद्वीप का सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया और वहां पर दो दिनों के भीतर दस सीट वाले 13 सेट के कुल 130 शौचालय बनाया जाएगा। सीएमओ डॉ। आलोक वर्मा ने बताया कि गंगद्वीप में सफाई और शौचालय की व्यवस्था रविवार तक व्यवस्थित कर दी जाएगी। इसके लिए छह की बजाए दस सफाईकर्मियों की गैंग की ड्यूटी भी लगा दी गई है।

सेक्टर मजिस्ट्रेट रखें नजर

कमिश्नर डॉ। गोयल, डीएम श्री एलवाई व कुंभ मेलाधिकारी श्री आनंद दिनभर मेला क्षेत्र के सेक्टर तीन और चार में संत-महात्माओं के साथ ही श्रद्धालुओं से भी मिलते रहे। अधिकारियों ने खासतौर से शौचालय, पेयजल व स्वच्छता व्यवस्थाओं में हो रही दिक्कतों को लेकर जानकारियां हासिल की। कमिश्नर डॉ। गोयल ने अधिकारियों को दो टूक कहा कि मेले में आए कल्पवासी और संत महात्माओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना लक्ष्य होना चाहिए। इस कार्य में किसी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Posted By: Inextlive