मुंडेरा नवीन मंडी स्थल का कमिश्नर ने लिया जायजा

ALLAHABAD: मतगणना के दिन लगने वाले एजेंटों का अभी से पास बनवाना सुनिश्चित किया जाए। बिना गहन छानबीन के किसी का पास जारी नही किया जाए। यह बात कमिश्नर राजन शुक्ला ने कही। शुक्रवार को वह मुंडेरा मंडी के नवीन मंडी स्थल का जायजा लेने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक एजेंटों का फोटोयुक्त पहचान पत्र रखा जाए। उन्होंने आरओ को कहा कि प्रत्येक पोलिंग एजेंट का हस्ताक्षर अपने सामने फार्म पर करवाएं। उन्होंने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था को भी परखा।

छतों से भी कराई जाए निगरानी

कमिश्नर ने कहा कि मुंडेरा मंडी की सुरक्षा से कोई समझौता नही किया जाना चाहिए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र कुमार राय को बल्लियों के बीच जाली जमीन तक लगवाए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने इस मौके पर सीसीटीवी कंट्रोल रूम की क्रियाशीलता को भी परखा। साथ ही निर्देश दिया कि मंडी में प्रत्येक दिन आने वाले अधिकारियों की रिपोर्ट उन्हे दी जाए। ईवीएम की सुरक्षा तैनात सीआईएसएफ के जवानों से मुलाकात कर कमिश्नर ने उनके रहने की जगह को देखा। उन्होंने कहा कि इस स्थान को साफ सुथरा रखा जाए। कहा कि मंडी में छतों से भी निगरानी कराई जाए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी महेंद्र कुमार राय समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive