ALLAHABAD: नव नियुक्त कमिश्नर डॉ। अशीष कुमार गोयल ने शनिवार को कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मंडल में शांति और सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता होगी। कहा कि प्रत्येक विभाग के अधिकारी और कर्मचारी कम्प्यूटर संचालन में दक्ष होने चाहिए। गेहूं क्रय केंद्रों को शत प्रतिशत सक्रिय किया जाएगा। कहा कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं के कार्यक्रम और संकल्प पत्र के अनुसार संचालित योजनाओं को ससमय त्वरित गति से पूर्ण किया जाएगा। कहा कि वह जनता से सीधा संवाद करेंगे.बता दें कि डॉ। गोयल 1995 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और इसके पूर्व 2007 में डीएम इलाहाबाद के रूप में रह चुके हैं। इसके अलावा पूर्व मुख्य सचिव के स्टाफ आफिसर, सचिव ग्राम्य विकास और सचिव चिकित्सा के महत्वपूर्ण पदों पर भी रह चुके हैं। पत्रकारों से बातचीत के बाद कमिश्नर ने फरियादियों की समस्याएं सुनकर उनके त्वरित निस्तारण के आदेश भी दिए।

Posted By: Inextlive