- परतापुर एयरपोर्ट के लिए कमिश्नर ने लैंड न देने को लेकर लगाई क्लास

- हाईस्पीड ट्रेन और ईस्टर्न फ्रेट कोरीडोर पर भी हुई चर्चा

Meerut : मेरठ के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स पर लगने वाले ब्रेक पर कमिश्नर ने मंडल के अधिकारियों की बैठक में क्लास ली। खासकर एयरपोर्ट के लिए लैंड उपलब्ध कराने को लेकर हो रही देरी से खासे नाराज दिखे। साथ ही ईस्टर्न फ्रेट कोरीडोर और रैपिड ट्रेन को लेकर हो देरी पर भी चर्चा हुई, जिसपर कमिश्नर सभी अधिकारियों को जिम्मेदारियों से बांध दिया हैं। साथ ही जल्द ही रिपोर्ट करने को कहा है।

एयरपोर्ट पर दिए निर्देश

- एयरपोर्ट के लिए असिस्टेंट कमिश्नर चुनकुराम पटेल को नोडल अधिकारी बनाया।

- असिस्टेंट कमिश्नर एडीएम एलए तथा मेरठ विकास प्राधिकरण के एटीपी अनिल भास्कर से कोऑर्डिनेशन करें।

- जिन विभागों की भूमि एयरपोर्ट में आ रही है वह बिना देरी के लैंड ट्रांसफर करें।

- किसानों के साथ वार्ता कर डीएम तुरंत लैंड कॉस्ट पर डिसीजन लें।

- डीएम विभागों से भी कोऑर्डिनेशन कर उनकी लैंड ट्रांसफर कराएं।

- जिन विभागों ने भूमि के लिए एनओसी दे दी है वह तुरंत लैंड ट्रांसफर करें।

- एडीएम एलए ने बताया कि किसानों द्वारा 7000 रुपए प्रति वर्ग मीटर भूमि की दर की मांग की जा रही है।

- जो भूमि उनकी एयरपोर्ट में जाने से बचती है उसको भी क्रय की जाए।

- साथ ही एयरपोर्ट का द्वार गांव के दूसरी तरफ रखा जाए।

ईस्टर्न फ्रेट कोरीडोर

- बुलंदशहर तथा गौतमबुद्धनगर के अधिकारी भूमि अधिग्रहण की धनराशि किसानों को शीघ्र दें।

- गौतमबुद्धनगर और बुलंदशहर के डीएम सितम्बर में म्-म् शिविर आयोजित कर किसानों को मुआवजे दें।

- नए एलाईमेंट तैयार के लिए भूमि का पुर्नअधिग्रहण तेजी से करें।

- पश्चिमी गौतमबुद्धनगर के दलेलपुर की समस्या का निपटारा कर एनओसी फ्0 सितंबर जारी करें।

रैपिड ट्रेन कोरीडोर

- एनएचएआई के अधिकारी एलाइनमेंट का निर्धारण करें।

- एनएचएआई अपनी स्टेटस रिपोर्ट दें।

- भूमि अधिग्रहण की समस्याओं का निपटारा डीएम करें।

Posted By: Inextlive