-बिना वचफ बोर्ड के अप्रूवल के ही चल रही कमिटी

-मस्जिद में बिना permission के चल रहा illegal construction

-SSP से की कार्रवाई की मांग

JAMSHEDPUR : साकची स्थित आम बगान मस्जिद कमिटी को लेकर विवाद एक बार फिर से सामने आने लगा है। इसे लेकर वर्ष 2011 में बनी नई कमिटी के मो। खालिद ने एसएसपी को पचा लिखकर कार्रवाई की मांग की है। उचहोंने बिहार स्टेट सुचनी वचफ बोर्ड के साथ ही जमशेदपुर के सीओ, गर्वनर, सीएम, डीजीपी को भी कचचलेन की है।

Illegal construction work पर रोक लगाने की मांग

एसएसपी से कचचलेन में कहा गया है कि मस्जिद कमिटी को लेकर लंबे समय से विवाद चलता आ रहा है। मस्जिद के करोड़ों रुपए के फंड का मिसयूज हो रहा है। इस संबंचा में समय-समय पर डिस्ट्रिचट एडमिनिस्ट्रेशन को अवगत कराया गया। अंत में रांची हाई कोर्ट में पिटिसन फाइल किया गया। एसएसपी से इल्लीगल कंस्ट्रचशन वर्क पर रोक लगाने की मांग की गई है।

Posted By: Inextlive