21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। महिला टेबल टेनिस टीम ने भी सिंगापुर को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया। इस खेल को शानदार जीत तक पहुंचाने में दिल्ली की मनिका बत्रा ने अहम भूमिका निभाई। अभी देशभर में मनिका की चर्चा है लेकिन बता दें कि यह शायद ही किसी को मालूम हो कि गोल्ड हासिल करने के लिए मनिका को कड़ी मेहनत करनी पड़ी है। यहां तक कि वो अपने खेल पर ध्यान दे सकें इसके लिए उन्होंने कॉलेज मॉडलिंग और मस्ती सबकुछ छोड़ दिया। आइये मनिका से जुड़ी कुछ खास बात जानें।


दिल्ली में हुआ मनिका का जन्म टेबल टेनिस में गोल्ड हासिल करने वाली 22 वर्षीय मनिका बत्रा का जन्म दिल्ली में हुआ था। बताया जाता है कि इन्होंने मात्र चार वर्ष की उम्र में ही टेबल टेनिस खेलनी शुरू कर दी थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि अपने खेल पर फोकस करने के लिए उन्होंने कॉलेज, मॉडलिंग और मस्ती सबकुछ छोड़ दिया। उन्होंने बताया कि वो एक महीने में सिर्फ एक बार ही कॉलेज जाती थीं। उनका कहना था कि वो सिर्फ एग्जाम देने के लिए ही कॉलेज जा पाती थीं। रेगुलर कॉलेज छोड़कर ओपन से पढ़ाई


बाद में जब उन्हें लगा कि सिर्फ एग्जाम के लिए कॉलेज जाना ठीक नहीं हैं तो उन्होंने रेगुलर कॉलेज छोड़कर ओपन से पढ़ाई शुरू कर दी। मनिका ने बताया था कि सिर्फ कॉलेज ही नहीं बल्कि अपने खेल के चलते वो फेस्ट और फ्रेशर पार्टी में भी शामिल नहीं हो पाती थीं। एक तरह से यह भी कहा जा सकता है कि वह अपने खेल के प्रति बहुत गंभीर थीं।मॉडलिंग का था शौक

बताया जाता है कि मनिका को स्कूल के वक्त से ही मॉडलिंग का बड़ा शौक था। इसके चलते उन्होंने स्कूल के बाद कॉलेज के समय भी मॉडलिंग की, लेकिन उन्हें फिर लगा कि वो मॉडलिंग के चलते टेबिल टेनिस पर फोकस नहीं कर पा रही थीं, तो उन्होंने सबकुछ छोड़कर अपने गेम पर ध्यान देना शुरू कर दिया। आज नतीजा सबके सामने है।

Posted By: Mukul Kumar