रोजगारोन्मुखी है कम्यूनिटी कॉलेज : डॉ अशोक चौधरी

-बिहार में 15 कम्यूनिटी कॉलेज पाइप लाइन में

-कम्यूनिटी कॉलेज को लंबे समय से नहीं मिल रहा फंड

PATNA: बिहार में युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए कम्यूनिटी कॉलेज महत्वपूर्ण रोल अदा कर सकता है। राज्य सरकार बिहार के युवाओं को जोड़ने वाली कम्यूनिटी कॉलेज के विकास के लिए हर संभव सहयोग देगा। ये बातें बिहार के एजुकेशन मिनिस्टर डॉ अशोक चौधरी शुक्रवार को कम्यूनिटी कॉलेज पर आयोजित वर्कशॉप में कही। पटना वीमेंस कॉलेज में यूजीसी प्रयोजित एक नई सोच, नई उम्मीद विषय पर एक दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन ार्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी व वाधवाणी फाउंडेशन की ओर से किया गया। वर्कशॉप में स्टेट के क्क् कम्यूनिटी कॉलेज के प्रिंसिपल्स, ट्रेनर, व स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। वर्कशॉप में प्रो कामेश्वर झा, पटना वीमेंस कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ सिस्टर मेरी जेसी, जेडी वीमेंस कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सुभाष प्रसाद सिन्हा मुख्य रूप से उपस्थित थे।

सामान्य पढ़ाई का जीवन से मेल नहीं

एजुकेशन डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी जेएस गंगवार ने बताया कि शिक्षा व वास्तविक जीवन में कोई तालमेल नहीं है। वहीं कम्यूनिटी कॉलेज कम समय में स्टूडेंट्स मार्केट के लिए ट्रेंड प्रोफेशनल तैयार करता है। एकेयू के प्रोवीसी प्रो एसएम करीम ने बताया कि यूनिवर्सिटी कम्यूनिटी कॉलेज को लगातार प्रमोट कर रहा है। एकयू के रजिस्ट्रार प्रो उदय प्रताप ने यूनिवर्सिटी कम्यूनिटी कॉलेज के टीचर्स के लिए लगातार ट्रेनिंग व प्लेसमेंट के लिए काम कर रहा है। बीते साल कॉलेज के 80 परसेंट स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट ऑफर मिला था।

कम्यूनिटी कॉलेज के बारे में जागरूकता की जरूरत

वाधवानी फाउंडेशन के स्किल डेवलपमेंट नेटवर्क के प्रोग्राम मैनेजर विशाल राज ने बताया कि कम्यूनिटी कॉलेज मुख्य रूप से इंडस्ट्री को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। लोकल मार्केट के लिए लोकली स्किल्ड पर्सन्स तैयार करता है। यहां के इंडस्ट्री को इस बारे में ध्यान देने की जरूरत है कि वे इन कॉलेजों के साथ मिलकर अपने जरूरत के हिसाब से प्रोफेशन तैयार करवा सकते हैं।

क्या है कम्यूनिटी कॉलेज

-कम्यूनिटी कॉलेज विदेशों के तर्ज पर प्रोफेशनल तैयार करता है।

-बिहार में कम्यूनिटी कॉलेज आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी के अधीन है।

-कम्यूनिटी कॉलेज में एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स चलता है।

-कोर्स में एक वर्ष में क्000 घंटे का प्रावधान है।

-कोर्स में म्00 घंटे का प्रैक्टिकल व ब्00 घंटे का थ्योरी क्लास की व्यवस्था होती है।

-बिहार में कुल क्क् कम्यूनिटी कॉलेज है।

-क्भ् कम्यूनिटी कॉलेज पाइप लाइन में है।

-कम्यून्टिी कॉलेजों को यूजीसी से हाल में फंड नहीं मिल रहा है।

-सपोर्ट फंड से कॉलेज के लैब व अन्य टेक्नीकल इन्फ्रास्ट्रक्चर कॉलेज को उपलब्ध कराया जाता है।

-इंटर रिजल्ट के साथ आता है एडमिशन का दौर

सात कोर्स कम्यूनिटी कॉलेज में

-हेल्थ केयर मैनेजमेंट

-रिटेल मैनेजमेंट

-फूड प्रोसेसिंग

-फैशन टेक्नोलॉजी

-ऑटोमोबाइल व्हीकल टेस्टिंग

-थियेटर एण्ड स्टेज क्राफ्ट

-मोबाइल कम्यूनिकेशन

Posted By: Inextlive