-डिप्टी मेयर व वार्ड 8 की पार्षद ने किया शिलान्यास

-भवन में ही होगा पार्षद का भी नया आफिस

RANCHI: कोकर के वार्ड नंबर आठ के अंतर्गत तिरील तालाब के बगल में ख्भ् लाख की लागत से कम्यूनिटी हॉल बनेगा। रविवार को कम्यूनिटी हॉल व पार्षद कार्यालय का शिलान्यास डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने किया। कहा कि रांची नगर निगम सभी भ्भ् वार्डो में विकास कार्य तेजी से कर रहा है। इसमें जनता का सहयोग बहुत जरूरी है। वहीं, पार्षद संगीता देवी ने कहा कि आज ही के दिन चार साल पहले मैंने पार्षद बनने की शपथ ली थी। तब से आजतक वार्ड का विकास कैसे हो इसके लिए काम कर रही हूं। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन में अपना योगदान दें, ताकि रांची को नंबर वन शहर बनाया जा सके। मौके पर अर्जुन यादव, विश्वनाथ महतो, राजू राम, शनि चरण उरांव, किरण बाखला, कपिल प्रसाद, ललकू पासवान, गणेश पासवान, बंटी, बिंदू झा आदि मौजूद थे।

आइफा स्कूल में मदर्स डे

मेन रोड के कलाल टोली स्थित आइफा स्कूल आफ आर्ट एंड डिजाइन में रविवार को मदर्स डे सेलिब्रेट किया गया। इसमें पर्स और कार्ड मेकिंग में स्कूल के ब्0 स्टूडेंट्स ने पार्टिसिपेट किया। स्टूडेंट्स ने भी कार्ड और पर्स में मां की ममता को प्रदर्शित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। चीफ गेस्ट के रूप में साबिर हुसैन की मां जैनब ने बच्चों को आर्शीवाद दिया। वहीं साबिर हुसैन और सगुफ्ता बानो जज के रूप में मौजूद थे। वाकिंग स्ट्रीट माल के ओनर हाजी हसन अंसारी ने विनर्स को प्राइज दिया।

Posted By: Inextlive