jamshedpur: ‘जिम्मेदार शहर जिम्मेदार नागरिक’ अब सिटी में एक कैम्पेन का रूप लेता जा रहा है. इसके तहत मंडे को साकची स्थित एडीएलएस सनसाइन स्कूल में वीक लांग प्रोग्र्राम की शुरुआत की गई. मंडे को जुस्को के जीएम बीडी एंड सीडी ऋतुराज सिन्हा ने एडीएलएस सनसाइन स्कूल में प्रोग्र्राम लांच किया.

एडीएलएस सनसाइन स्कूल में वीक लांग प्रोग्र्राम

ऋतुराज सिन्हा ने इस कैम्पेन को अडॉप्ट करने के लिए स्कूल की सरहाना की और कहा कि एडीएलएस ने ही पहले इनीशिएटिव लिया है। उन्होंने कहा कि बच्चों की हेल्प से ही यह कैम्पेन सक्सेस हो सकता है। एडीएलएस द्वारा दिसंबर में होने वाले अपने एनुअल स्पोट्र्स का थीम भी कैम्पेन के आधार पर ही रखा है।

20 को होगी film की screening
इस दौरान 17 सितंबर को क्विज, 18 को नक्कड़ नाटक के अलावा 19 सिंतबर को कैंपेन पर आधारित फिल्म की स्क्रीनिंग भी की जाएगी। इसके अलावा 20 सितंबर को स्टूडेंट्स द्वारा रैली भी निकाली जाएगी। मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल इंद्राणी सिन्हा के अलावा जुस्को के डीजीएम (सीआर एंड सीसी) एपी सिंह, कॉरपोरेट कम्यूनिकेशन के हेड राजेश राजन, सुकन्या दास सहित अन्य प्रेजेंट थे।

 

report by : jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive