अगर आप मोटो ई नोकिया एक्‍स और माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 520 में से कोई एक फोन चूज करने में प्रॉब्‍लम महसूस कर रहे हैं तो आप इन तीनों फोनों की टेक्‍नीकल स्‍पेसिफिकेशंस देखकर सबसे अच्‍छे फोन का अंदाजा लगा सकते हैं.


यह तीनों फोन प्राइस और स्पेसिफिकेशन के मामले में तकरीबन सेम हैं फिर भी यह जरूरी है कि एक स्ट्रॉंग प्रोसेसिंग क्षमता वाला फोन लिया जाए. आइए इन तीनों फोनों की स्पेसिफिकेशंस को कंपेयर करें.

फीचर्सMoto ENokia XLumia 520
प्राइस6,999 रुपये7,300 रुपये8,500 रुपये
डिस्प्ले4.3 इंच स्क्रील विद 540x960p रेजूलेशन4.0 इंच विद 480x800p रेजूलेशन4.0 इंच विद 480x800p रेजूलेशन
कैमरा5 MP नो सेकेंडरी कैमरा3.15 MP नो सेकेंडरी कैमरा5 MP नो सेकेंडरी कैमरा
मेमोरी4 GB इंटरनल विद 32 GB एक्सटरनल4 GB इंटरनल विद 32 GB एक्सटरनल8 GB इंटरनल विद 32 GB एक्सटरनल
ओएसAndroid OS, v4.4.2 (KitKat)नोकिया एक्स प्लेटफार्मविंडोज 8
प्रोसेसर1.2 GHz डुअलकोर 1Ghz डुअल कोर1Ghz डुअल कोर
जीपीयूएडरीनो 302एडरीनो 203एडरीनो 305
रैम1 GB512 MB512 MB
बैटरी1980 mAh1500 mAh1430 mAh
सिमऑप्शनल डुअल सिम, दोनों जीएसएम विदऑप्शनल डुअल सिम, दोनों जीएसएम विदसिंगल सिम माइक्रो
Hindi news from Technology news desk, inextlive

Posted By: Prabha Punj Mishra